Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो चुके हैं. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे दिन ही इसकी कमाई में लगभग 38% की गिरावट देखने को मिली है.
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बीते 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही अच्छी शुरुआत की है. राज कुमार गुप्ता की ये फिल्म सुपरहिट रही 'रेड' का ही सीक्वल है. टीजर से लेकर ट्रेलर तक मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बनाए रखा और तभी से उम्मीद जताई जा रही थी कि पहले पार्ट की तरह ही रेड 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा. सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 19.25 करोड़ की कमाई की है.
बात की जाए 'रेड 2' के शुक्रवार के कलेक्शन की तो दूसरे दिन मामला थोड़ा सा ठंडा दिखा है. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 38% की गिरावट देखने को मिली है. रेड 2 ने दूसरे दिन 11.75 करोड़ का बिजनेस किया है. कुल मिलाकर अब इस फिल्म की कमाई 31 करोड़ जा पहुंची है.
'रेड 2' की दूसरे दिन की कमाई में इसलिए भी गिरावट दर्ज कराई गई है क्योंकि शुक्रवार होने के नाते इसे ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाए हैं. ट्रेड पंडितों का मानना है कि वीकेंड पर ये फिल्म उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सकती है. बता दें कि लॉन्ग वीकेंड होने के नाते ये फिल्म वीकेंड पर अच्छी-अच्छी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
बता दें कि पहले दिन ही 19.25 करोड़ की कमाई के साथ ही 'रेड 2' एक्टर अजय देवगन के करियर की चौथी हाईएस्ट ओपनर बन चुकी है. बता दें कि 'रेड 2' एक्टर की हाईएस्ट ओपनर बनने से 'सिंघम अगेन', 'सिंघम रिटर्न्स' और 'गोलमाल अगेन' से पीछे रह गई.
साल 2025 में रिलीज हुई फिल्में 'छावा' और 'सिकंदर' ने पहले दिन 20 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. इसके बाद लिस्ट में 'रेड 2' का नाम आता है. इस तरह से अजय देवगन की ये फिल्म साल की तीसरी हाईएस्ट ओपनर बन गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़