Advertisement
trendingPhotos2802569
photoDetails1hindi

Kuberaa Trailer: पावर, पैसा और पॉलिटिक्स, ट्रेलर की वो 5 झलकियां जो फिल्म के लिए बढ़ा देंगी बेसब्री

Kuberaa Trailer: रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और धनुष की फिल्म 'कुबेर' कुछ ही वक्त में थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. इससे पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर उत्सुकता को दोगुना कर दिया है. ऐसे में चलिए ट्रेलर 5 बेस्ट पॉइंट्स पर नजर डालते हैं.

धनुष

1/5
धनुष

ट्रेलर में धनुष का एक दिलचस्प अंदाज देखने को मिल रहा है. यहां उनका गजब का ट्रांसफोर्मेशन नजर आ रहा है. जो दर्शकों के लिए उत्सुकता पैदा कर रहा है. ट्रेलर में धनुष को एक बेघर, बेसहारा और मजबूर शख्स के किरदार में दिखाया गया है, जो बाद में माफिया लीडर के बन तबाही मचा देता है. धनुष की एक्टिंग उनका लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

कहानी

2/5
कहानी

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कुछ बिजनेस पर्सन्स की मीटिंग चल रही है. तभी कोई कहता है, 'ऑयल कोई मामूली चीज नहीं है, यह कुबेर का खजाना है.' इसके बाद दूसरी आवाज आती है, 'मुझे यह चाहिए सिदप्पा जी'. इसके बाद अगले सीन में नागार्जुन की झलक दिखती है. ट्रेलर में सत्ता और लालच की दिखती है.

 

स्टार कास्ट

3/5

फिल्म में रश्मिका मंदाना, नागार्जुन, धनुष और जिम सार्भ जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. सभी कलाकार अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ इंसाफ करते नजर आ रहे हैं. सभी कलाकारों की एक्टिंग भी फिल्म के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है.

 

डायरेक्शन

4/5
डायरेक्शन

शेखर कम्मुला ने 'कुबेर' के निर्देशन की कमान संभाली है. हालांकि, इंडस्ट्री में उन्हें उनकी रोमांटिक फिल्मों के लिए खासतौर पर जाना जाता है. लेकिन इस बार शेखर थ्रिलर-एक्शन ड्रामा से दुनिया को हिलाने की अच्छी कोशिश करते दिख रहे हैं.

 

ट्रेलर

5/5
ट्रेलर

ट्रेलर में दिखाए गए लोकेशन्स, सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की ओर काफी आकर्षित कर रहे हैं. यह एक ग्रैंड सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है. फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भाषाओं में दर्शकों के बीच उतारा जाने वाला है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;