टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई एक्ट्रेसेस अपनी टॉक्सिक लवलाइफ को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर रुबीना दिलैक समेत कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस शामिल हैं.
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की बातें बनीं. इन हसीनाओं की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ पर सबकी निगाहें टिकी रहीं. ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने लंबे समय तक रेड फ्लैग वाले बंदे (टॉक्सिक पर्सनैलिटी वाला इंसान) को डेट किया और ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपनी दर्दनाक कहानी भी सुनाई. इसके बाद उन्हें अपनी लाइफ का परफेक्ट इंसान मिल गया जिसके साथ उन्होंने सात फेरे लिए. इस लिस्ट में टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी हसीनाओं के नाम शामिल हैं. रुबीना दिलैक से लेकर अनीता हसनंदानी समेत ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिनकी लवलाइफ काफी टॉक्सिक रही है.
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की जिंदगी में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिले हैं. एक्ट्रेस ने करियर के शुरुआती दिनों में एक्टर एजाज खान को डेट किया था. हालांकि एजाज अनीता संग किए गए सात जन्म वाले वादे जल्द ही भूल गए थे. एक्ट्रेस ने बाद में रोहित रेड्डी संग शादी की. दोनों का एक बेटा भी है.
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने जाने-माने टीवी एक्टर करण पटेल को डेट किया था. काम्या के मुताबिक करण ने उनसे कई झूठ बोले और बुरी तरह से उनका दिल तोड़ा था. शलभ डैंग से शादी करने के बाद काम्या अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी ने लंबे समय तक शरद मल्होत्रा को डेट किया था. दोनों की पहली मुलाकात सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर ही हुई थी. एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी ने साफ शब्दों में कहा था कि सालों बाद हुए ब्रेकअप ने उन्हें अंदर तक तोड़ डाला था. यहां तक की वह टोटके करने वालों से भी मिलने लगी थीं. खैर सीरियल ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई विवेक दहिया की उनकी मुलाकात ने पूरा सिनेरियो ही बदल डाला. दिव्यांका और विवेक की शादी हुई और आए दिन दोनों फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं.
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी अपनी लवलाइफ में काफी अप्स एंड डाउन देखे हैं. टीवी सीरियल छोटी बहू की शूटिंग के दौरान एक्टर अविनाश सचदेवा के साथ रुबीना की नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला। रुबीना दिलैक ने इशारों-इशारों में इस मामले में चुप्पी भी तोड़ी है. जल्द ही रुबीना की जिंदगी में अभिनव की एंट्री हो गई. अभिनव और रुबीना एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और दोनों का रिश्ता समय के साथ-साथ मजबूत होता चला गया. साल 2018 में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शिमला में शादी के बंधन में बंधे.
एक्ट्रेस सना खान कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट कर चुकी हैं. सना के मुताबिक मेल्विन लुइस ने उन्हें बुरी तरह से डिच किया था. बाद में सना ने मुफ्ती अनस सईद से शादी की. हालांकि शादी के बाद जिस तरह से सना खान ने एक्टिक की दुनिया से तौबा किया, उसे लेकर वो कई दफा ट्रोल भी हुई हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़