Dwi Dwadash Yog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों के परिवर्तन का विशेष महत्व है. प्रत्येक ग्रह निश्चित समय के लिए राशि या नक्षत्र परिवर्तन करता है. कई बार ग्रहों के गोचर और युति से शक्तिशाली और अद्भुत योग का भी निर्माण होता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 9 मई 2025 को शनि और बुध का अद्भुत और शक्तिशाली योग बनने जा रहा है. यह शक्तिशाली योग कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी और मंगलकारी साबित होगा. आइए जानते हैं कि शनि-बुध के द्विद्वादश योग के किन 5 राशि वालों की किस्मत रातोंरात पलटेगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,द्विद्वादश योग तब बनता है जब दो ग्रह एक दूसरे से 30 डिग्री कोण पर मौजूद होते हैं या वे एक दूसरे से दूसरे और 12वें भाव में स्थित होते हैं. ज्योतिषी गणना के अनुसार, 9 मई को शनि और बुध एक दूसरे के दूसरे और 12वें भाव में स्थित होंगे, जिससे शनि-बुध का द्विद्वादश दृष्टि योग बनेगा. यह योग राशिचक्र की 4 राशियों के लिए बेहद शुभ है.
शनि-बुध का यह द्विद्वादश दृष्टि योग मिथुन राशि के लिए अनुकूल है. इस योग के शुभ प्रभाव से मिथुन राशि वालों की जिंदगी में खुशियों का आगमन होगा. घर-परिवार में धन की स्थिति पहले से अच्छी होगी. कारोबार में आर्थिक विस्तार मिलेगा. अप्रत्याशित स्रोत से धन आएगा. इस दौरान व्यापार में निवेश का अच्छा रिटर्न मिलेगा.
द्विद्वादश योग के शुभ प्रभाव से कन्या राशि वालों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा. इस दौरान घर और व्यापार में आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. अटका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी की तलाश करने वालों को सुनहरा अवसर मिलेगा. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है.
शनि और बुध का यह द्विद्वादश दृष्टि योग तुला राशि वालों के लिए भी अच्छा है. इस योग के शुभ प्रभाव से नौकरी में अचानक प्रमोशन हो सकता है. जमीन से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा. कारोबार में निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. जॉब की तलाश करने वालों को खुशखबरी मिल सकती है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.
शनि-बुध के इस योग से मकर राशि के जातकों को बड़ा लाभ होगा. इस योग के शुभ प्रभाव से जहां कारोबार में आर्थिक विस्तार देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी ओर नौकरी में प्रमोशन का भी लाभ मिल सकता है. किसी साथी के सहयोग से अच्छी नौकरी लग सकती है. यात्रा योग के धन लाभ होगा. माता-पिता से आर्थिक लाभ हो सकता है.
शनि-बुध का द्विद्वादश योग कुंभ राशि वालों के लिए भी अत्यंत अनुकूल और लाभकारी है. इस योग के शुभ प्रभाव से बिजनेस में गजब का आर्थिक विस्तार देखने को मिलेगा. इस दौरान जो भी आर्थिक कार्य करेंगे, उसमें अपार सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए समय शुभ और अनुकूल है. कारोबार में जबरदस्त आर्थिक लाभ का योग है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़