Shani Sade Sati and Dhaiya: न्याय के देवता और क्रूर ग्रह शनि देव जब राशि बदलते हैं तो इसका असर सभी 12 राशियों पर अलग अलग रूप से दिखाई देता है. शनि ग्रह का संचरण अभी मीन राशि में हो रहा है.
इसी साल शनि 29 मार्च 2025 को मीन राशि में गोचर कर गएं. शनि देव एक राशि में ढाई वर्षों का समय बिताते हैं. शनि के गोचर से ढैय्या और साढ़ेसाती का प्रभाव कुछ राशियों पर शुरू होता है तो कुछ को इससे मुक्ति मिलने लगती है.
शनि ग्रह की मार सबसे अधिक 2025 में 3 राशियों पर पड़ेगा. ढैय्या और साढ़ेसाती के प्रभाव से तीन राशि के जातक स्वास्थ्य से लेकर मानसिक तनाव, रिश्तों में दरार जैसी परेशानियों के झेलने को मजबूर होंगे.
शनि की क्रूर दृष्टि पड़ने पर जातकों को कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक समस्याएं आती रहेंगी. ये 3 राशियां कौन सी हैं जिन पर शनि का अशुभ प्रभाव होगा और इन अशुभ प्रभावों से बचने के लिए क्या करें आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
शनि के बुरे प्रभाव से मेष राशि के जातकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आंखों, पैरों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जातकों को जूझना पड़ सकता है. जुलाई से नवंबर तक की समयावधि में शनि के वक्री होने से जातकों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढ़ सकती हैं. ऐसे में अगर हर शनिवार के दिन श्री बजरंग बाण का पाठ जातक करें तो शनि के अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं.
शनि के बुरे प्रभाव से धनु राशि के जातकों को कई दिक्कतें हो सकती हैं. जातकों को पार्टनशिप के कारोबार में हनि का सामना करना पड़ सकता है. शत्रु बढ़ सकते हैं. काम में लगातार बाधाएं आ सकती हैं. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. मेहनत बढ़ सकता हैं और फायदा घट सकता है.
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या हानि का कारक बन सकते हैं. जातकों को बिजनेस में हानि हो सकती है. पैसों की तंगी का सामना जातकों को करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी जातकों घेर सकती है. सेहत में गड़बड़ी बढ़ने से मन खराब होगा. कार्यक्षेत्र में कई एक के बाद एक चुनौतियां आ सकती हैं.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए गरीबों और जरूरतमंदों में दान करें. शनिवार को शनि देव की पूजा अर्चना कर सरसों और तिल का तेल उन्हें अर्पित करें. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का विधि विधान से पाठ करें.
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और उसके नीचे दीपक जलाएं. (Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़