Shukra Nakshatra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, धन-वैभव के दाता शुक्र इस वक्त पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में संचरण कर रहे हैं और 26 अप्रैल, शनिवार को रात 12 बजकर 2 मिनट पर उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन 5 राशियों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी साबित होगा.
ज्योतिष में शुक्र को धन, ऐश्वर्य, सांसारिक सुख और प्रेम का कारक माना गया है. शुक्र देव की कृपा से किसी जातक को सुख और सौभाग्य प्राप्त होता है. कहते हैं कि अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र बेहद शुभ स्थिति में है तो उसे जीवन में तमाम सांसारिक सुख प्राप्त होगा.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र जब भी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करता है तो उसका असर देश-दुनिया पर देखने को मिलता है. शुक्र देव जल्द ही शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन कब होगा और इसका राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से वृषभ राशि वालों को विशेष लाभ होगा. इस नक्षत्र परिवर्तन के शुभ प्रभाव से लंबे समय से रुके हुए का सफल होंगे. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ सकती है. नौकरीपेशा जातकों की आर्थिक स्थिति और अच्छी होगी. किसी अन्य स्रोत से धन लाभ का योग है. कारोबारियों को इस दौरान जबरदस्त धन लाभ हो सकता है. विदेशी निवेश से धन लाभ होगा.
शुक्र के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश से कर्क राशि वालों की जिंदगी संवर जाएगी. शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में व्यापार में जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. आकस्मिक धन लाभ का योग है. कारोबार का विस्तार होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. किसी निवेश से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है. इस दौरान किस्मत का साथ मिलेगा. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
शुक्र के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में रहने से तुला राशि के लोगों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. इस दौरान आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे. परिवार में आपका प्रभाव बढ़ेगा. जीवनसाथी से रिश्ता मजबूत होगा. लव पार्टनर का सहयोग मिलेगा. शुक्र के प्रभाव से आपकी स्वास्थ्य समस्याएं समाप्त हो सकती हैं. जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। लव लाइफ बेहतर होगी. भौतिक सुख-सुविधा, वाहन और मकान का सुख प्राप्त होगा.
मकर राशि के लिए शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन अत्यंत कल्याणकारी है. शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान आत्मविश्वास मजबूत रहेगा. कारोबार में विस्तार का योग है. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. निवेश से धन लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को अतिरिक्त धन लाभ हो सकता है.
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए भी अनुकूल है. व्यापारियों को इस दौरान निवेश से अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा. लव पार्टनर के साथ कहीं दूर की रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं. किसी लाभकारी योजना से जुड़ने का मौका मिलेगा. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. मानसिक विकार दूर होगा. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. नई संपत्ति मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़