Smartphones in July 2025 Launching: जुलाई का महीने शुरू होते ही मार्केट में स्मार्टफोन की जैसे बाढ़ आ गई है. एक के एक लगातार कई जबरदस्त स्मार्टफोन बाजारों में उतारे जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि इस जुलाई और किन मोबाइल्स का धमाका होने वाला है.
स्मार्टफोन के लिहाज से जुलाई की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है. पिछले ही दिनों Nothing Phone 3 की लंदन में जबरदस्त लॉन्चिंग की गई है. वहीं, अब भारतीय बाजारों में स्मार्टफोन की बाढ़ आने वाली है. इस महीने लगातार कई कंपनियां अपने मोबाइल मार्केट में उतारने वाली हैं, इस लिस्ट में Oppo Reno14, Motorola G96 5G और Samsung जैसी कंपनियों के नाम शुमार है.
Oppo गुरुवार, 3 जुलाई को Reno14 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. इसमें Reno14 और Reno14 Pro दोनों ही मॉडल्स शामिल हैं. इसके Pro मॉडल की बात करें तो 6.83-इंच OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 8450 चिपसेट और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, लॉन्चिंग के बाद ही इसके सभी फीचर्स पर चर्चा की जाएगी.
Motorola कंपनी अपने G96 5G को इसी महीने यानी 9 जुलाई तक लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में पहली बार 3D कर्व्ड POLED 6.67-इंच डिस्प्ले दी जाएगी. जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. फोन में 50MP OIS कैमरा दिया जा रहा है. हालांकि, फोन के सभी फीचर्स पर इसकी लॉन्चिंग के बाद ही खुलकर बात हो पाएगी.
Samsung न्यूयॉर्क में 9 जुलाई, 2025 को एक Galaxy Unpacked इवेंट करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान कंपनी अपना नया Z Fold7 और Z Flip7 भी लॉन्च कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसी के साथ Watch 8 सीरीज दुनिया के सामने होगी. संभवत: Fold7 में 8-इंच इनर AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite मिल सकता है. इसका कैमरा 200MP का हो सकता है.
Vivo X200FE को लेकर फिलहाल कोई लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आ पाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन जुलाई के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल दिया जा सकता है. वहीं, इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग फीचर्स भी मिल सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़