टेक्नोलॉजी का विकास तेजी से हो रहा है. अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है जिससे इंसान जानवरों से बात कर सकेगा. चीन की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी Baidu नए Ai टूल पर काम कर रही है. इसकी मदद से जानवरों से बात की जा सकेगी.
इंसानों को जानवरों की भाषा और भावनाओं को समझाना इस टेक्नोलॉजी का मकसद है. इस टेक्नोलॉजी के जरिए अलग-अलग जानवरों की आवाजों, हाव-भाव और प्रतिक्रियाओं को डाटा में बदलकर उस पर AI बेस्ड एनालिसिस किया जाएगा.
पर्यावरण के नजरिए से भी Baidu की यह कोशिश महत्वपूर्ण मानी जा रही है. रिसर्चर्स की माने तो खासकर पालतू जानवरों जैसे कुत्तों और बिल्लियों के व्यवहार को बेहतर ढंग से समझने के लिए Ai बेस्ड टेक्नोलॉजी का यूज किया जा रहा है.
इतना ही नहीं भविष्य में गाय, भेड़, और मुर्गियों के व्यवहार को समझकर उनकी देखभाल में सुधार लाने की भी प्लानिंग की जा सकती है. ये नई टेक्नोलॉजी पशु चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव ला सकती है.
ये कहा जा सकता है कि Baidu की यह कोशिश इंसान और जानवरों के बीच बात करवाने को लेकर की जा रही है. फिलहाल इसकी शुरुआत हो चुकी है. अगर ये कोशिश सफल रहती है तो हो सकता है कि भविष्य में कुता, बिल्ली या अन्य जानवरों की भाषा को समझा जा सके.
ट्रेन्डिंग फोटोज़