Longest sleeping creature: दुनिया में कुछ जीव इतने लंबे समय तक सोते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाए. डॉर्माउस 11 महीने तक हाइबरनेशन में रह सकता है, जबकि भालू, चमगादड़ और कछुआ जैसे कई जानवर 5-7 महीने तक बिना खाए-पिए गहरी नींद में रहते हैं.
हम इंसानों को अगर 7-8 घंटे की नींद न मिले, तो दिन भर सुस्ती छा जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में कुछ ऐसे जानवर भी हैं जो सिर्फ कुछ घंटे नहीं, बल्कि महीनेभर या कई बार तो साल के 8-9 महीने तक सोते रहते हैं? ये कोई आलसी नहीं, बल्कि खास तरीके से नींद में जाते हैं, जिसे हाइबरनेशन कहते हैं. यह एक खास स्थिति होती है जिसमें जानवरों का शरीर खुद को ठंड और खाने की कमी से बचाने के लिए धीरे-धीरे चलता है. चलिए जानते हैं ऐसे ही 7 अनोखे जीवों के बारे में...
यह छोटा-सा चूहा यूरोप में पाया जाता है और इसे सबसे लंबे समय तक सोने वाला जीव माना जाता है. जब सर्दी बहुत ज्यादा हो जाती है या खाने की कमी हो जाती है, तो यह 11 महीने तक सो सकता है. ये पेड़ों के खोखले हिस्सों या ज़मीन के नीचे बिल बनाकर वहां आराम से पड़े रहते हैं और अपने शरीर में पहले से जमा चर्बी पर ज़िंदा रहते हैं.
यह चमगादड़ उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है और सर्दियों में यह गुफाओं या पुराने बंद घरों में छिप जाता है. यह 6 से 7 महीने तक बिना खाए-पिए एक ही जगह लटककर हाइबरनेशन में रहता है. इसका दिल बहुत धीमा धड़कता है और शरीर का तापमान भी बहुत कम हो जाता है.
भालू तो वैसे भी अपनी लंबी नींद के लिए मशहूर है. काले भालू सर्दियों में खाना, पानी सब छोड़कर लगभग 7 महीने तक एक गुफा या पेड़ के खोखले में पड़े रहते हैं. वे इस दौरान पेशाब या मल तक नहीं करते है.
इस छोटे और कांटेदार जानवर को देखकर कोई नहीं कहेगा कि ये इतना लंबा सो सकता है. लेकिन जब ठंड आती है, तो ये 5 से 6 महीने तक बिना हिले-डुले सुप्तावस्था में पड़ा रहता है. लोग इसे देख कर अक्सर मरा हुआ समझ लेते हैं, लेकिन असल में ये गहरी नींद में होता है.
रेंगने वाला ये कछुआ सर्दियों में "ब्रुमेशन" नाम की नींद में चला जाता है. यह हाइबरनेशन जैसा ही होता है। ये करीब 5 महीने तक मिट्टी में दबकर सोता रहता है और कुछ भी नहीं खाता है.
यह एक ऐसा पक्षी है जो सर्दियों में माइग्रेट नहीं करता, बल्कि खुद को बंद कर लेता है. यह जीव 4 से 5 महीने तक बिल्कुल चुपचाप एक जगह पड़ा रहता है. यह पक्षियों में बेहद दुर्लभ व्यवहार है.
यह ज़मीन में सुरंग बनाकर उसमें घुस जाता है और 7-8 महीने तक गहरी नींद में रहता है. इस दौरान उसका शरीर धीरे-धीरे सांस लेता है और दिल बहुत ही कम धड़कता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़