Advertisement
trendingPhotos2742950
photoDetails1hindi

अजूबा: 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाले IPL के खूंखार बल्लेबाज, लिस्ट के नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

5 sixes in 1 over IPL: आईपीएल 2025 में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से हाई-स्कोरिंग रोमांचक मैच जीत लिया. राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग ने ने 45 गेंदों पर 95 रन बनाए. उन्होंने दो ओवरों के दौरान लगातार छह लीगल गेंदों पर छह छक्के जड़ दिए. आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ. रियान ने मोईन अली के एक ही ओवर में 5 छक्के मारकर सनसनी मचा दी. हम आपको यहां उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के दौरान एक ओवर में 5 छक्के लगाए हैं...

 

क्रिस गेल

1/5
क्रिस गेल

आईपीएल में सबसे पहले एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए आईपीएल 2012 सत्र के दौरान पुणे वॉरियर्स इंडिया (पीडब्ल्यूआई) के स्पिनर राहुल शर्मा के एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे.

राहुल तेवतिया

2/5
राहुल तेवतिया

क्रिस गेल के बाद राहुल तेवतिया ने ऐसा किया. 2012 के बाद एक ओवर में 5 छक्के 2020 में लगे. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 सीजन के दौरान पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाए.

रवींद्र जडेजा

3/5
रवींद्र जडेजा

क्रिस गेल और राहुल तेवतिया के बाद एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज रवींद्र जडेजा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2021 सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाए.

रिंकू सिंह

4/5
रिंकू सिंह

क्रिस गेल, राहुल तेवतिया और रवींद्र जडेजा के बाद इस लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम जुड़ गया. रिंकू ने असंभव को संभव बनाते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई थी. उन्होंने 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यश दयाल के ओवर में 5 छक्के मारकर अपनी टीम को सनसनीखेज जीत दिलाई थी.

रियान पराग

5/5
रियान पराग

चोटिल संजू सैमसन की जगह आईपीएल 2025 में कप्तानी कर रहे रियान पराग ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक ओवर में लगातार पांच छक्के मारे. उन्होंने पारी के 13वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर 5 छक्के लगाए. मोईन ने इस ओवर में 1 सिंगल और 1 वाइड को जोड़कर कुल 32 रन दिए. पराग ने अगले ओवर में जब वरुण चक्रवर्ती का दूसरी गेंद पर सामना किया तो गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इस तरह उन्होंने दो ओवर के अंतराल में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;