कई बार हमारे जीवन में आपातकालीन स्थिति पैदा हो जाती है जिसके चलते पानी और खाने से जुड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फूड के बारे में बताएंगे जिसको आप लंबे समय तक स्टोर कर के उसका यूज कर सकते हैं.
कई बार अननैचुरल सिचुएशन या आपातकालीन कालीन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जैसे बाढ़, बीमारियां, तूफान और वॉर, इन सिचुएशंस में सबसे पहले हमारे दिमाग में ख्याल आता है कि हम सर्वाइव कैसे करेंगे. वहीं सर्वाइवल के लिए हम फूड, वॉटर और एक सेफ हाउस की तलाश में निकल जाते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फूड के बारे में जानकारी देंगे जिसको आप ऐसी स्थिति के दौरान लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं वो कौन से फूड्स हैं.
MRE यानि Meal, Ready -to- eat एक ऐसा फूड होता है जिसे लंबे समय तक आसानी से हम इस्तेमाल कर सकते हैं. MRE फूड की लाइफ महीनों तक होती है इन्हें फूड कंपनियां इस तरह से कुक और पैक करती है जिससे इसकी गुणवत्ता बनी रहे और इसका इस्तेमाल कहीं भी कैसे भी किया जा सके.
MRE फूड का इस्तेमाल कई देशों की सेनाएं उस समय करती हैं जब उन्हें लॉन्ग टूर या वॉर के लिए भेजा जाता है. वहीं इस तरह के भोजन का उपयोग ट्रैवलर्स भी किया करते हैं ये फूड पहले से ही प्री कुक्ड होता है, इसलिए इसको आप कहीं भी बिना परेशानी के खा सकते हैं.
MRE फूड को ‘इंस्टेंट फूड’ भी कहा जाता है. इसका इस्तेमाल कैंपर्स कैंपिंग के दौरान और सेना अपने लॉन्ग टूर के समय में करती है. इसमें कुक्ड पोहा, साइड डिश, इंस्टेंट फूड, पनीर, स्वीट्स, हेल्दी स्नैक्स और ड्रिंक्स होती हैं. वहीं कई बार इसमें एक छोटा हीटर और मैचबॉक्स भी मिलता है जिसकी मदद से आप इस खाने को गर्म कर के खा सकते हैं.
MRE फूड को पैक करने के लिए ट्राई लेमिनेट रिटॉर्ट पाउच का इस्तेमाल किया जाता है. ये एक थिक एल्यूमिनियम फॉयल और प्लास्टिक की लेयर से बनाया जाता है. फूड को अच्छे से कुक्ड करने के बाद इस डिब्बे में पैक कर दिया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार के कीटाणु आपके खाने को छू ना पाएं और लंबे समय तक खाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़