Advertisement
trendingPhotos2813965
photoDetails1hindi

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर जिसे काटने के बाद सांप की हो गई थी मौत, आज भी हैरान करता है ये किस्सा

फिल्मों के सेट पर अक्सर मेकर्स और स्टार कास्ट को कई खतरों से भी जूझना पड़ता है. ऐसे ही एक खतरे का सामना कर रहे थे गुजरे जमाने के मशहूर डायरेक्टर, जिनसे जुड़ा किस्सा आप भी सुनने को मिल जाता है.

1/6

किसी भी फिल्म को बनाने से पहले उसके लिए पूरी प्लानिंग की जाती है. फिल्म के डायरेक्टर, निर्माता, कास्ट, कैमरा हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है. वहीं, जब किसी भी प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होती है तो इस दौरान तमाम ऐसे वाकये या घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिन पर अक्सर वहां मौजूद लोगों के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक होश उड़ा देने वाली घटना दिवंगत डायरेक्टर ओपी रल्हन के साथ हुई थी.

2/6

'फूल और पत्थर', 'तलाश', 'हलचल' और 'पापी' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले ओपी रल्हन का एक चौंका देने वाला किस्सा बहुत मशहूर है. कहते हैं कि एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सांप ने काट लिया था, लेकिन इसके बाद सांप की ही मौत हो गई. चलिए जानते हैं क्या है ये फिल्मी कहानी जैसा दिखने वाला सांप से जुड़ा किस्सा.

3/6

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वाकया है वर्ष 1981 का. उस समय ओपी रल्हन फिल्म 'प्यास' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की सेट सिटी स्टूडियो में तैयार किया गया था. शूट एक्ट्रेस कामिनी कौशल और एक्टर कंवलजीत संग चल रहा था. इस सीन के लिए एक सांप भी सेट पर रखा गया था, सावधानी बरतते हुए सपेरे को भी बुलाया गया था, जो सांप के साथ बैठा था.

4/6

बताया जाता है कि शूटिंग के समय सेट पर ओपी रल्हन एक बार सांप को छूना चाहते थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की, सांप ने पलट कर तेजी से उनके अंगूठे को पकड़ लिया. इस घटना से ओपी रल्हन काफी घबरा गए थे. उन्होंने अपना बचाव करते हुए आनन-फानन में सांप की गर्दन पकड़ ली और उसे दूर उठाकर फेंक दिया. ऐसे में सेट पर लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. वहीं, ओपी रल्हन की तबीयत बिगड़ने लगी.

5/6

ओपी रल्हन का ब्लड ब्लड प्रेशर लो होने लगा उनकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा. ऐसे में तुरंत उन्हें  एंटीडोट इंजेक्शन लगाया गया. घटना के बाद शूटिंग को भी रोक दिया गया. अगले ही दिन ओपी रल्हन की तबीयत ठीक हो गई और वह सेट पर लौट आए. यहां वह उसी सपेरे से मिले, लेकिन आज वह सेट पर बहुत उदास बैठा था. ओपी रल्हन उसके पास गए और बात करने लगे.

6/6

ओपी रल्हन को बीते दिन हुई घटना याद आई. उन्होंने सपेरे से सांप के बारे में भी पूछा. इस पर सपेरे ने उनसे कहा कि उन्होंने सांप को इतनी जोर से दबाकर फेंका कि वो मर ही गया. इसके बाद से ही यह किस्सा फिल्मी गलियारों में मशहूर हो गया और कहा जाने लगा कि ओपी रल्हन को काटने वाला सांप ही मर गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;