Shukra Uday 2025: नवरात्रों से पहले धन के दाता शुक्र होने जा रहे उदय, इन राशियों पर शुरू होगी धन वर्षा; पाएंगे सुख-समृद्धि
Advertisement
trendingNow12680925

Shukra Uday 2025: नवरात्रों से पहले धन के दाता शुक्र होने जा रहे उदय, इन राशियों पर शुरू होगी धन वर्षा; पाएंगे सुख-समृद्धि

Shukra Uday 2025 Date: ऐश्वर्य-वैभव और धन  के दाता शुक्र 23 मार्च को उदित होने जा रहे हैं. चैत्र नवरात्रि से पहले उनका यह उदय कई राशियों के भाग्य के दरवाजे खोलने जा रहा है. उन्हें धन-दौलत के साथ सम्मानों की प्राप्ति भी होगी. 

 

Shukra Uday 2025: नवरात्रों से पहले धन के दाता शुक्र होने जा रहे उदय, इन राशियों पर शुरू होगी धन वर्षा; पाएंगे सुख-समृद्धि

Shukra Uday 2025 Effects: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह ऐश्वर्य-वैभव, धन-दौलत, प्रेम आकर्षण और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. सौरमंडल में शुक्र की स्थिति में जरा भी बदलते ही समूची 12 राशियां प्रभावित हो जाती हैं. फिलहाल शुक्र मीन राशि में बैठे हैं लेकिन 2 दिन बाद यानी 17 मार्च को वे इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. इसके बाद 23 मार्च को वे फिर उदित होंगे. शुक्र का उदय होना कुछ राशियों का भाग्य चमकने का योग बन रहा है. उन्हें न केवल जॉब में बढ़िया खुशखबरी मिल सकती है बल्कि कारोबार में भी कई बड़े फायदे उनका इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी रहने वाली हैं. 

शुक्र गोचर का राशियों पर प्रभाव

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का उदय कई बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. आपकी आय के कई स्रोत बन सकते हैं. जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. आप पैसों की ज्यादा बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी. परिवार के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा. 

मकर राशि (Makar Zodiac)

इस राशि के जातकों के जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे और रिश्तों में मिठास घुली रहेगी. करियर में आपको लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. इससे आपको कुछ परेशानी तो होगी लेकिन अंत में बड़ा फायदा भी होगा. बिजनेस करने वाले जातक अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हैं. 

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

आपकी राशि में शुक्र का उदय होना अच्छी खुशखबरी लेकर आ रहा है. जो जातक जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं, उनके लिए अच्छा अवसर आने वाला है. आपको बढ़िया पैकेज के साथ अच्छा अवसर मिल सकता है. मौजूदा कार्यस्थल पर आपको बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. किसी पुराने निवेश से आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;