Atro Tips of Wheat Flour: ज्योतिष शास्त्र में हर काम को करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. ऐसा ही एक काम है गेहूं को पिसवाना. क्या आप जानते हैं कि गेहूं पिसवाने के लिए सबसे शुभ दिन कौन से रहते हैं.
Trending Photos
Which Day is Most Auspicious for Grinding Wheat: सनातन धर्म में किसी भी कार्य को करने के लिए परंपराओं और वैदिक नियमों के पालन पर काफी जोर दिया जाता है. यही नियम हमारे खान-पान की चीजों पर भी लागू होता है. ज्योतिष नियमों के अनुसार, अगर आप गेहूं पिसवाने जा रहे हैं तो उसमें शुभ दिनों का ध्यान रखना चाहिए. इसकी वजह ये है कि शुभ दिवस पर गेहूं पिसवाने से जीवन में आ रही आर्थिक तंगी और बाकी समस्याओं के निस्तारण में मदद मिलती है. आइए जानते हैं कि गेहूं पिसवाने के लिए आदर्श दिन कौन से होते हैं.
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक गेहूं पिसवाने के लिए शुभ दिन सोमवार या शनिवार के माने जाते हैं. आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी भी दिन गेहूं पिसवा सकते हैं. जब भी आप गेहूं पिसवाने के लिए चक्की पर जाएं तो उसमें तुलसी के 11 पत्ते भी तोड़कर डाल दें.
यह उपाय भी है कारगर
आप लाल रंग के कपड़े की थैली में गेहूं के थोड़े से दाने भर लें. इसके बाद उसमें केसर के 2 दाने मिला लें. फिर उन्हें मंदिर में अर्पित करके बाद में पिसवाए जाने वाले गेहूं में मिला दें. कहते हैं कि इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए क्या करें?
वैदिक शास्त्रियों के अनुसार, अगर आप आर्थिक तंगी में फंसे हुए हैं. कर्ज का बोझ आप पर चढ़ गया है. पैसों की दिक्कत की वजह से जीना मुश्किल हो गया है और घर में क्लेश की स्थिति रहती है तो ऐसी स्थिति में निराश न हों. आप गेहूं को पिसवाने से पहले उसमें केसर के 2 दाने, 100 ग्राम तुलसी और 100 ग्राम काले चने मिला लें. फिर उन सबको गेहूं में मिक्स करके शनिवार को चक्की पर पिसवा लें. इस मिश्रण से बनी रोटी खाने से परिवार में धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और परिवार के लोगों में स्नेह बढ़ता है.
आटे में हल्दी मिलाने का उपाय
धार्मिक विद्वानों के अनुसार, अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो थोड़ा सा गेहूं का आटा निकालकर उसमें कुछ हल्दी मिला लें. इसके बाद गुरुवार को उस आटे की रोटी बनाकर गाय को खिला दें. गाय में मां लक्ष्मी समेत 33 कोटि के देवी-देवताओं का वास माना जाता है. कहते हैं कि गुरुवार को यह उपाय करने से आय के स्रोत स्थाई रूप से बढ़ जाते हैं और घर में धन हमेशा बना रहने लगता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)