Lord Ram Dream On Ram Navami 2025: रामनवमी पर श्रीराम जी विशेष पूजा करने का विधान है. इस दिन अगर सपने में प्रभु श्रीराम (Lord Ram Dream) के दर्शन हो तो इसके कई मायनो हो सकते हैं. आइए इस बारे में जानें.
Trending Photos
Dream Astrology Reteted To Ram Navami: रामनवमी हर हिंदू के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण पर्व है. चैत्र माह की शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली नवमी तिथि पर भगवान श्रीराम की भव्य पूजा अर्चना की जाती है. इस तरह वैदिक पंचांग अनुसार, इस बार 06 अप्रैल (Ram Navami 2025 Date) को रामनवमी का पर्व है. इस दिन देशभर में श्रीराम जनमोत्सव का विशेष उत्साह होता है. वहीं अगर रामनवमी को कुछ सपने दिखते हैं जो राम जी से संबंधित हैं तो इसके जीवन से जुड़े विशेष संकेत मिलते हैं. आइए इन सपनों के बारे में जानें.
सपने में राम मंदिर
किसी व्यक्ति को सपने में राम मंदिर दिखता है तो यह बहुत शुभ सपना है. ऐसे सपने का दिखना संकेत देता है कि किसी पुराने लक्ष्य की पूर्ति होने वाली है. प्रभु श्रीराम व्यक्ति पर कृपा बरसाने वाले हैं
प्रभु श्रीराम के दर्शन
स्वप्न शास्त्र की मानें तो रामनवमी पर अगर किसी व्यक्ति को प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए हैं तो यह बहुत शुभ सपना है. ऐसा सपना संकेत देता है कि व्यक्ति जल्द ही सफलताओं के शिखर पर होगा और उनके सामने की सभी बाधाओं का अंत हो सकेगा.
राम दरबार के दर्शन
अगर सपने में राम दरबार के दर्शन हो जाएं तो यह सपना शुभ संकेत देता है. अगर यह सपना रामनवमी के मौके पर दिख जाए तो समझ लें कि जीवन की सभी कठिनाइयों का अंत होने वाला है. दुख और संकट जीवन से दूर होने वाले हैं.
सपने में प्रभु श्रीराम और हनुमान जी
सपने में अगर प्रभु श्रीराम और हनुमान जी साथ दर्शन दें तो संकेत मिलता है कि व्यक्ति को जल्दी ही मानसिक तनाव और संकटों से मुक्ति मिलने वाली है. ऐसे सपने देखने के बाद जल्द ही कोई गुड न्यूज मिल की संभावना बढ़ जाती है.
भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मणजी का सपना
सपने में किसी व्यक्ति को भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मणजी को वनवास में देखाई देता है तो यह एक शुभ संकेत नहीं है. ऐसे सपने संकेत देते हैं कि व्यक्ति के जीवन में संघर्ष का आगमन होने वाला है और किसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए व्यक्ति को अधिक से अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Kuldevi Ki Puja: कुलदेवी की पूजा का ये है सही समय और नियम, जानिए इसके रहस्य और लाभ