मिले ये खास संकेत तो समझ जाएं मां लक्ष्मी हो चुकी हैं नराज, बार-बार घटती हैं ये घटनाएं
Advertisement
trendingNow12731585

मिले ये खास संकेत तो समझ जाएं मां लक्ष्मी हो चुकी हैं नराज, बार-बार घटती हैं ये घटनाएं

Lakshmi Displeasure Signs: कहते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी जब किसी से नाराज होती हैं, तो उसका आर्थिक पतन शुरू हो जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 संकेतों के बारे में जो मां लक्ष्मी की नाराजगी की ओर इशारा करते हैं.

 

मिले ये खास संकेत तो समझ जाएं मां लक्ष्मी हो चुकी हैं नराज, बार-बार घटती हैं ये घटनाएं

Maa Lakshmi Displeasure Signs: मां लक्ष्मी जिस पर कृपा करती हैं, उसके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती. ऐसे लोगों के काम आसानी से बन जाते हैं. परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और समृद्धि का वास होता है. लेकिन कभी-कभी अचानक से हालात बदलने लगते हैं- आर्थिक संकट आने लगता है, परिवार में तनाव बढ़ता है और बनते-बनते काम बिगड़ने लगते हैं. दरअसल, ये सभी संकेत मां लक्ष्मी की नाराजगी के हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन 5 संकेतों के बारे में जो ये बताते हैं कि मां लक्ष्मी रुष्ट हो चुकी हैं. 

तुलसी या मनी प्लांट का सूख जाना

तुलसी और मनी प्लांट दोनों ही शुभता और समृद्धि के प्रतीक हैं. ऐसे में अगर ये पौधे अचानक मुरझाने या सूखने लगें, तो यह देवी लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत माना जाता है.

उपाय- मनी प्लांट के गमले में मौली (कलावा) बांधें और प्रतिदिन संध्या के समय तुलसी के पास दीपक जलाएं.

नल से लगातार पानी टपकना

वास्तु शास्त्र के अनुसार नल से लगातार पानी टपकना फिजूलखर्ची और धन के नुकसान का संकेत देता है. 

उपाय- ऐसे में तुरंत उस नल की मरम्मत करवाएं और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए उन्हें प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से उनकी स्तुति करें.

पैसे या जेवर बार-बार गुम होना

अगर बार-बार पैसे, सिक्के या आभूषण गायब होने लगें, तो इसे संकेत माना जाता है कि लक्ष्मी जी घर में टिकना नहीं चाहतीं.

उपाय- हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को केसर युक्त खीर का भोग लगाएं और फिर उसे जरूरतमंदों में वितरित करें.

धन हानि से जुड़े सपने आना

अगर आपको बार-बार ऐसा सपना आए जिसमें आप धन या कोई कीमती वस्तु खोते हों, तो यह संकेत हो सकता है कि देवी लक्ष्मी आपसे रूठ गई हैं.

उपाय- भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की एक साथ पूजा करें और सात्विक आचरण अपनाएं।

चांदी का सिक्का खो जाना

चांदी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. अगर घर में रखा चांदी का सिक्का या चांदी की वस्तु खो जाए, तो यह भी एक चेतावनी हो सकती है.

उपाय- लक्ष्मी नारायण की पूजा करें और फिर से चांदी का सिक्का विधि-विधान से घर में स्थापित करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

Trending news

;