Eid Kab Hai 2025: रमजान का महीना 2 मार्च से शुरू हो चुका है. 1 महीने के कठिन रोजे खत्म होने पर ईद मनाई जाती है. इस साल ईद उल फितर कब मनाई जाएगी, जानिए तारीख.
Trending Photos
Eid Kab Hai 2025: इस्लाम में रमजान महीने को बेहद पाक महीना माना गया है. जिसमें पूरे महीने मुसलमान रोजे रखते हैं. रमजान खत्म होने पर इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना शव्वाल शुरू होता है और इस महीने की शुरुआत ईद-उल-फितर त्योहार के साथ होती है. इस साल भारत में 2 मार्च से रमजान का महीना शुरू हुआ था. अगर ये महीना 29 दिन का होता है तो 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी, वहीं यदि रमजान 30 दिन का हुआ तो 1 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: मई से तड़पाएंगे 'अतिचारी' गुरु, 3 राशि वालों को होगा नुकसान, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आएंगी मुश्किलें
चांद दिखने से तय होती है ईद की तारीख
इस्लाम में ईद की तारीख चांद के दिखने से तय होती है. रमजान महीने की शुरुआत भी चांद दिखने से ही तय होती है. अगर इस साल शव्वाल का चांद 30 मार्च को दिखता है तो ईद का त्योहार 31 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं अगर चांद 31 मार्च को दिखता है तब ईद 1 अप्रैल को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: अपनी जन्म तारीख से जानें कौन हैं आपके इष्टदेव? करते हैं विशेष कृपा
सऊदी अरब से एक दिन बाद भारत में ईद
भारत और सऊदी अरब के समय में करीब 4 घंटे का अंतर होता है. यही वजह है कि आमतौर पर भारत में ईद सऊदी अरब में ईद मनाने के एक दिन बाद मनाई जाती है. हालांकि भारत का केरल एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सऊदी अरब के अनुसार ईद मनाई जाती है. इसलिए आमतौर पर केरल में एक दिन पहले ईद मन जाती है और बाकी राज्यों में ईद की छुट्टी एक दिन बाद होती है.
यह भी पढ़ें: किसी से भी मुफ्त में ना लें ये चीजें, दबे पांव घेर लेंगी गरीबी-बीमारी, कभी खत्म नहीं होगा कर्ज
मीठी ईद
ईद उल फितर में सेवई खाने की परंपरा है, इसलिए इसे 'मीठी ईद' भी कहा जाता है. ईद उल-फितर के दिन मुसलमान लोग सुबह की नमाज पढ़कर एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हैं. तरह-तरह के पकवान खाते हैं और मिठाईयां बांटते हैं. साथ ही ईद पर गरीबों और जरूरतमंदों को दान देने का बड़ा महत्व है.
यह भी पढ़ें: एक नहीं 32 बाण मारने पड़े थे प्रभु राम को तब मरा था रावण, बचने के लिए लंकासुर ने चली थी 'चतुर चाल'
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)