Surya Grahan 2025 Date: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अगले महीने यानी मार्च में लगने जा रहा है. इस ग्रहण का भारत पर क्या असर पड़ेगा और क्या इस दौरान सूतक के नियम लागू होंगे या नहीं. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
When First Solar Eclipse 2025: सनातन धर्म में सूर्य और चंद्र ग्रहण का काफी महत्व माना जाता है. जब ये ग्रहण लगते हैं तो कई कार्य वर्जित हो जाते हैं और सुखद भविष्य के लिए लोगों को कई नियमों का पालन करना पड़ता है. इस साल के पहले सूर्य ग्रहण की बात करें तो यह आज से ठीक 45 दिन बाद 29 मार्च को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. यानी कि चंद्रमा सूर्य का केवल एक हिस्सा ही ढक पाएगा. क्या यह ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. क्या इस दिन सूतक लगेगा? आइए इस साल लगने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहणों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा?
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, इस साल के ग्रहणों की शुरुआत 14 मार्च से होने जा रही है. उस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. इसके बाद 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2.20 बजे शुरू होकर शाम 6.13 बजे खत्म होगा. यह ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक और आर्कटिक महासागरों के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.
क्या भारत में नजर आएगा सूर्य ग्रहण?
29 मार्च को लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और दुनिया के कुछ हिस्सों में ही नजर आएगा. भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा. इसलिए यहां पर सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यानी कि ग्रहण के दौरान लागू होने वाले नियमों भी लागू नहीं होंगे. इसी तरह चंद्र ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा, लिहाजा उस दिन भी सूतक नहीं लगेगा.
सूर्य ग्रहण कब लगता है?
ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक, जब चंद्रमा की स्थिति सूर्य और पृथ्वी के बीच में होती है तो उस स्थिति में सूर्य का पूरा प्रकाश धरती पर नहीं पहुंच पाता. इसी स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. कई बार यह सूर्य ग्रहण पूर्ण होता है तो कई बार आंशिक ग्रहण लगता है. ये तीन प्रकार के होते हैं- आंशिक, वलयाकार और पूर्ण सूर्य ग्रहण. यदि ये ग्रहण भारत में दिखाई दे जाएं तो सूतक काल के नियम लागू हो जाते हैं और कई चीजों का सेवन ग्रहण काल में वर्जित हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)