दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा पर चला BCCI का हंटर, अगले मैच से यह प्लेयर OUT, राजीव शुक्ला ने कराया था 'सीजफायर'
Advertisement
trendingNow12765612

दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा पर चला BCCI का हंटर, अगले मैच से यह प्लेयर OUT, राजीव शुक्ला ने कराया था 'सीजफायर'

Digvesh Rath Suspended for one Match: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के 61वें मैच में छह विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान सनराइजर्स के युवा ओपनर अभिषेक और लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच जमकर बहस हुई. उनकी भिड़ंत के बीच अंपायर और ऋषभ पंत आए.

दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा पर चला BCCI का हंटर, अगले मैच से यह प्लेयर OUT, राजीव शुक्ला ने कराया था 'सीजफायर'

Digvesh Rath Suspended for one Match: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के 61वें मैच में छह विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान सनराइजर्स के युवा ओपनर अभिषेक और लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच जमकर बहस हुई. उनकी भिड़ंत के बीच अंपायर और ऋषभ पंत आए. यहां तक कि मैच के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी दोनों खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए. इसके बाद दिग्वेश और अभिषेक की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें दोनों साथ दिख रहे थे.

अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे दिग्वेश

बीसीसीआई ने इस मामले पर कड़ा एक्शन लिया है और दोनों के खिलाड़ियों पर बड़ा जुर्माना लगाया है. दिग्वेश राठी को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक मैच का निलंबन और उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. निलंबन का मतलब है कि वह 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी टीम सनराइजर्स के खिलाफ मिली हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Chances: लखनऊ की हार के बाद कैसा है प्लेऑफ का समीकरण? सनराइजर्स ने पलट दिया गेम, टूटा गोयनका-पंत का सपना

तीसरी बार कर दी गलती

इस आईपीएल सीजन में यह दिग्वेश का तीसरा आचार संहिता का उल्लंघन है. पिछले उल्लंघनों ने उन्हें तीन डिमेरिट पॉइंट दिलाए थे. 19 मई की घटना ने दो और जोड़े, जिससे उनका कुल डिमेरिट पॉइंट पांच हो गया. हालिया उल्लंघन आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 अपराध (अनुच्छेद 2.5) के तहत आता है. इस बीच, अभिषेक शर्मा पर भी गरमागरम बहस के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले हैट्रिक और अब महारिकॉर्ड...खतरनाक बॉलर ने रचा इतिहास, मलिंगा को पीछे छोड़ मचा दिया तहलका

घटना के दौरान क्या हुआ?

यह विवाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच के आठवें ओवर में हुआ. अभिषेक सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन बनाकर आग उगल रहे थे. उन्होंने दिग्वेश की गेंद पर ऑफ-साइड में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मिसटाइम कर गए. गेंद डीप में खड़े शार्दुल ठाकुर के हाथों में चली गई.  विेकट मिलने के बाद उत्साहित दिग्वेश ने अपने नोटबुक-स्टाइल सेलिब्रेशन को अंजाम दिया. जब अभिषेक पवेलियन जा रहे थे तो उन्हें हाथ दिखाया. यह सनराइजर्स के ओपनर को अच्छा नहीं लगा. वह दिग्वेश की ओर मुड़े और कुछ कह दिया. ऑन-फील्ड अंपायर ने तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया और थोड़ी देर की देरी के बाद खेल फिर से शुरू हो गया. मैच में बाद में दोनों खिलाड़ियों को बाउंड्री रोप के पास हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया, जिससे पता चलता है कि मामला सुलझ गया था. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी वहां मौजूद थे.

Trending news

;