आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है. दूसरे ही दिन फैंस को डबल हेडर का रोमांच देखने को मिलेगा, जिसमें टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों के बीच भिड़ंत होगी. जी हां, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 23 मैच को शाम के मुकाबले में आमने-सामने होंगी. आइए दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेते हैं.
Trending Photos
CSK vs MI Head to Head Record: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है. दूसरे ही दिन फैंस को डबल हेडर का रोमांच देखने को मिलेगा, जिसमें टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों के बीच भिड़ंत होगी. 'एल क्लासिको' में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार (23 मार्च) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में महाजंग होने वाली है, जो सीजन में दोनों का पहला मुकाबला भी होगा. मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. आइए दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेते हैं.
घर में खेलेगी CSK
CSK अपने मजबूत स्पिन आक्रमण पर निर्भर है और MI के प्रमुख खिलाड़ी गायब हैं. ऐसे में घरेलू टीम इस मुकाबले में मामूली पसंदीदा के रूप में शुरुआत करेगी, जो दोनों टीमों के अभियान की दिशा तय कर सकती है.
5 बार की आईपीएल चैंपियन CSK ने चेपॉक में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में अपने लाभ को अधिकतम करने पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी टीम बनाई है. उन्होंने पिछले साल की मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल और दीपक हुड्डा को हासिल करके अपने स्पिन विभाग को मजबूत किया. साथ ही रवींद्र जडेजा के अनुभव को भी जोड़ा.
धोनी पर होंगी सबकी नजरें
इन मजबूतियों के साथ, धीमी, टर्निंग ट्रैक पर विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा देने की CSK की रणनीति MI की पावर-पैक बैटिंग लाइन-अप के खिलाफ महत्वपूर्ण हो सकती है. इस सबके केंद्र में एमएस धोनी होंगे, जिनकी मौजूदगी सीएसके के फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है. अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज, जो आईपीएल की शुरुआत से ही फ्रेंचाइजी के साथ हैं, एक बार फिर स्टंप के पीछे से अपने गेंदबाजों का रणनीतिक रूप से मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
MI के लिए बुमराह नहीं उपलब्ध
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगी, जो पीठ की चोट से उबर रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति, विशेष रूप से डेथ ओवरों में, CSK के आक्रामक मध्य क्रम के खिलाफ MI को कमजोर बना सकती है. उनकी चिंताओं में इजाफा करते हुए, पिछले सीजन में धीमी ओवर-रेट उल्लंघन के लिए एक गेम के निलंबन के कारण नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनकी अनुपस्थिति में, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक महत्वपूर्ण मैच में मुंबई की अगुवाई करेंगे.
इस मैच में पहली झलक भी देखने को मिलेगी कि दूसरी पारी में गेंद बदलने का नया नियम टीम की रणनीतियों को कैसे प्रभावित करता है. CSK स्पिन पर निर्भर है और MI प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से जूझ रहा है. ऐसे में चेपॉक में होने वाला मुकाबला आईपीएल के दो दिग्गजों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है जो अपने सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहते हैं.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
2008 से लेकर अब तक आईपीएल में 37 बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 20 बार चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज की है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने 17 बार चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज की है. हालांकि, पिछले 7 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है, जो 5-2 से आगे है. पिछले 3 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स अजेय रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेट कीपर), बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.