सबसे तेज 12000 टेस्ट रन... सचिन-पोंटिंग-कोहली नहीं, ये बल्लेबाज इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का किंग
Advertisement
trendingNow12678297

सबसे तेज 12000 टेस्ट रन... सचिन-पोंटिंग-कोहली नहीं, ये बल्लेबाज इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का किंग

Test Cricket Records: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग! इंटरनेशनल क्रिकेट के वो तीन नाम, जिनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 12000 पूरे करने का रिकॉर्ड इनमें से किसी के नाम नहीं है.

सबसे तेज 12000 टेस्ट रन... सचिन-पोंटिंग-कोहली नहीं, ये बल्लेबाज इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का किंग

Test Cricket: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग! इंटरनेशनल क्रिकेट के वो तीन नाम, जिनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली भी टेस्ट फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड नाम किए बैठे हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि टेस्ट में सबसे तेज 12000 पूरे करने का रिकॉर्ड इनमें से किसी के नाम नहीं है. इस रिकॉर्ड पर किसी इंडियन बल्लेबाज का कब्जा नहीं, बल्कि भारत के पड़ोसी देश के दिग्गज का है. आइए जानते हैं...

ये दिग्गज है इस रिकॉर्ड का किंग

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज का नाम कुमार संगाकारा है. श्रीलंका के इस दिग्गज ने 2015 में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए इसका ताज पहना. उन्होंने सचिन और पोंटिंग को काफी अंतर से इस मामले में पीछे छोड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 में एक टेस्ट मैच के दौरान संगाकारा ने टेस्ट में 12000 रनों का आंकड़ा छुआ. वह अपनी 224वीं पारी में 12000 पूरे करते हुए इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के किंग बन गए.

सचिन-पोंटिंग छूटे पीछे

सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज टेस्ट में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने के मामले में कुमार संगाकारा से काफी पीछे हैं. इन दोनों दिग्गजों ने अपनी 247वीं पारी में यह मुकाम छुआ, जो श्रीलंकाई दिग्गज से 23 पारियां ज्यादा है. सचिन और पोंटिंग लिस्ट में क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. उनके बाद साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस (249), राहुल द्रविड़ (255), जो रूट (261), एलिस्टर कुक (275) हैं. कोहली की बात करें तो वह अभी तक 10000 रनों का मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं.

टेस्ट में सबसे तेज 12000 रन

कुमार संगाकारा - 224 पारी
सचिन तेंदुलकर - 247 पारी
रिकी पोंटिंग - 247 पारी
जैक्स कैलिस - 249 पारी
राहुल द्रविड़ - 255 पारी
जो रूट - 261 पारी
एलिस्टर कुक - 275 पारी

ऐसा रहा संगाकारा का करियर

श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल करियर में 27000 से ज्यादा रन बनाए. उनके टेस्ट क्रिकेट में 12400 रन हैं, जो 134 मैचों में बनाए. इस फॉर्मेट में उनके 38 शतक भी मौजूद हैं. वहीं, वनडे में संगाकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बनाए, जो उन्हें इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों में शामिल करता है. ODI में इस दिग्गज ने 25 शतक बनाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संगाकारा ने 56 मैच खेले, जिनमें 1382 रन बनाए.

Trending news

;