महान ऑलराउंडर वाला करिश्मा करने के करीब जडेजा, इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार हुआ ऐसा
Advertisement
trendingNow12846009

महान ऑलराउंडर वाला करिश्मा करने के करीब जडेजा, इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार हुआ ऐसा

मैनचेस्टर में होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट में रवींद्र जडेजा महान ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स वाला एक करिश्मा दोहराने के बेहद करीब हैं. वह 58 रन बनाते ही गारफील्ड सोबर्स के बाद इंग्लैंड में ये उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के सिर्फ दूसरे ऑलराउंडर बन जाएंगे.

महान ऑलराउंडर वाला करिश्मा करने के करीब जडेजा, इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार हुआ ऐसा

मैनचेस्टर में होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में रवींद्र जडेजा महान ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स वाला एक करिश्मा दोहराने के बेहद करीब हैं. वह 58 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी के बाद इंग्लैंड में एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के सिर्फ दूसरे ऑलराउंडर बन जाएंगे. जडेजा सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और अब तक लगातार चार अर्धशतक लगा चुके हैं. लॉर्ड्स में उन्होंने नाबाद 61 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन भारत यह मुकाबला 22 रन से हार गया था.

ये कारनामा करने वाले बनेंगे सिर्फ दूसरे क्रिकेटर

जडेजा इंग्लैंड में केवल गारफील्ड सोबर्स द्वारा हासिल की गई एक अनोखी उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने नंबर 6 से 11 के बीच बैटिंग करते हुए इंग्लैंड में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाए. सोबर्स ने 16 पारियों में 84.38 की औसत से चार शतकों और पांच अर्धशतकों के साथ 1097 रन बनाए. जडेजा 27 पारियों में 40.95 की औसत से एक शतक और 7 अर्धशतकों के साथ इंग्लैंड में अब तक 942 टेस्ट रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. वह आगामी मुकाबले में 58 रन तो उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे और ऐसा करने वाले गारफील्ड सोबर्स के बाद सिर्फ दूसरे क्रिकेट होंगे.

जडेजा ने नाम किए ये रिकॉर्ड

जडेजा ने सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वह सौरव गांगुली और ऋषभ पंत के बाद इंग्लैंड में लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय भी बने. अब तक की सीरीज में जडेजा ने तीन मैचों में 109 की औसत से चार अर्धशतकों सहित 327 रन बनाए हैं. पहले टेस्ट में दोनों पारियों में लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी को जडेजा ने संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टीम को उनसे आगे भी इस बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

जडेजा का योगदान भारत के लिए अब तक महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने निचले क्रम में बैटिंग करते हुए टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाने में बड़ा योगदान दिया है. टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक नंबर 1 पर बने रहने का रिकॉर्ड नाम करने वाला यह स्टार ऑलराउंडर 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए बेताब होगा. दूसरी ओर, भारत की कोशिश सीरीज में वापसी करने की होगी.

Trending news

;