जिस जश्न को देखने के लिए 11 फैंस की चली गई जान, उनके लिए क्या बोली विराट कोहली की टीम
Advertisement
trendingNow12787335

जिस जश्न को देखने के लिए 11 फैंस की चली गई जान, उनके लिए क्या बोली विराट कोहली की टीम

RCB के पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के जश्न में शामिल होने आए हजारों फैंस में से 11 लोगों को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में जान से हाथ धोना पड़ा. इस हादसे को लेकर RCB फ्रेंचाइजी ने बयान जारी किया है.

जिस जश्न को देखने के लिए 11 फैंस की चली गई जान, उनके लिए क्या बोली विराट कोहली की टीम

RCB Statement on Bengaluru Stampede: कौन जानता था कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल ट्रॉफी की जीत का जश्न मातम में बदल जाएगा. विराट कोहली की आरसीबी के चैंपियन बनने का जश्न देखने हजारों की संख्या में फैंस बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर नजर आए. अचानक भदगड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई. इन मृतकों का कसूर सिर्फ इतना सा था कि वह अपनी पसंदीदा टीम RCB के चैंपियन बनने के जश्न को देखने आए थे. इस हादसे को लेकर RCB फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी किया है.

11 लोगों की मौत पर RCB का बयान

भगदड़ मचने से हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 33 अन्य लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शोक व्यक्त किया है, जिसकी जीत के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'आज दोपहर टीम के आगमन की प्रत्याशा में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.'

हादसे पर किया शोक व्यक्त

फ्रेंचाइजी ने बयान में हादसे पर किया शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने अपने कार्यक्रम में तुरंत संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.'

25-25 लाख मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, 'आरसीबी और केएससीए ने संयुक्त रूप से उन परिवारों के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हमें उम्मीद है कि यह कदम उनके दुख की घड़ी में कुछ सहायता और सांत्वना प्रदान कर सकता है. हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि इस मुआवजे का उद्देश्य मानव जीवन के मूल्य को निर्धारित करना या बदलना नहीं है, बल्कि ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान समर्थन और एकजुटता का संकेत देना है.'

सीएम की ओर से 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान

बता दें कि चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग घायल हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दो लोगों के शव बॉरिंग अस्पताल में और चार अन्य के वैदेही अस्पताल में हैं. छह लोगों का वैदेही अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बॉरिंग अस्पताल का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में 11 लोगों के मारे जाने और 33 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की मदद देने और घायलों का सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है.

Trending news

;