टेस्ट में थमा वैभव का बवंडर...छा गया धोनी का धुरंधर, शतक ठोक मचाया तहलका
Advertisement
trendingNow12838673

टेस्ट में थमा वैभव का बवंडर...छा गया धोनी का धुरंधर, शतक ठोक मचाया तहलका

Vaibhav Suryavanshi Ayush Mhatre: आयुष ने भारतीय पारी के 36वें ओवर की पहली ही गेंद पर आर्ची वॉन पर एक ऊंचा शॉट लगाकर यूथ टेस्ट में अपना पहला शतक पूरा किया. आर्ची इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे हैं. 

टेस्ट में थमा वैभव का बवंडर...छा गया धोनी का धुरंधर, शतक ठोक मचाया तहलका

Vaibhav Suryavanshi Ayush Mhatre: भारतीय क्रिकेट टीम एक तरफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है. वहीं इस मैदान से कुछ दूरी पर इंडिया अंडर-19 टीम भी खेल रही है. बेकेनहम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड अंडर 19 टीम से मैच हो रहा है. शनिवार (12 जुलाई) को यूथ टेस्ट का पहला दिन था और भारत के दो युवा स्टार मैदान पर उतरे. एक ने शतक लगाया तो एक का बल्ला खामोश रहा.

आयुष म्हात्रे का शानदार शतक

यूथ टेस्ट के शुरुआती दिन भारत के अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और शानदार शतक जड़ा. इस 17 वर्षीय बल्लेबाजी सनसनी ने महज 115 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली. इससे भारत ने पहली पारी में 540 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के बल्लेबाज आयुष ने इंग्लिश गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और 14 चौके के साथ-साथ 2 छक्के भी लगाए. 

वनडे में थे फेल और टेस्ट में हुए पास

आयुष ने भारतीय पारी के 36वें ओवर की पहली ही गेंद पर आर्ची वॉन पर एक ऊंचा शॉट लगाकर यूथ टेस्ट में अपना पहला शतक पूरा किया. आर्ची इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे हैं. आयुष के शतक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वह इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में फेल हो गए थे. उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था. उन्होंने कुल 27 रन ही बनाए थे.

 

 

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर! हैरी ब्रूक को बोल्ड मारने वाला बॉलर मैदान से बाहर

नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला

दूसरी ओर, वनडे सीरीज में धमाकेदार बैटिंग करने वाले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला यूथ टेस्ट में खामोश रहा. वह बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. आयुष। म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने 17 रनों की साझेदारी की. वैभव सूर्यवंशी 13 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें एलेक्स ग्रीन ने आउट किया. आयुष म्हात्रे ने विहान मल्होत्रा के साथ अपनी साझेदारी के दौरान अपनी स्कोरिंग रेट में काफी तेजी लाई. दोनों ने मिलकर 173 रन की साझेदारी की. मल्होत्रा ने इस मजबूत साझेदारी में 99 गेंदों पर 67 रनों का योगदान दिया. म्हात्रे की पारी अंततः 38वें ओवर में समाप्त हो गई जब वॉन ने अपना बदला लिया.

ये भी पढ़ें: ​विवाद और हवाबाजी....एक गलत कदम और तबाह हो गया इन 5 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर

इन बल्लेबाजों ने ठोकी फिफ्टी

भारत के लिए अभिज्ञान कुंदू ने 95 गेंद पर 90, राहुल कुमार ने 81 गेंद पर 85 और आरएस अंबरीश ने 124 गेंद पर 70 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने दो विकेट लिए. एलेक्स ग्रीन और राल्फी अलबर्ट ने 3-3 विकेट लिए. जैक होम को भी दो सफलता मिली.

Trending news

;