400 रन: बाल-बाल बचा ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्यों नहीं बनाए 34 रन? सामने आई इनसाइड स्टोरी
Advertisement
trendingNow12830553

400 रन: बाल-बाल बचा ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्यों नहीं बनाए 34 रन? सामने आई इनसाइड स्टोरी

Why Wiaan Mulder Declared: 7 जुलाई 2025 (सोमवार) को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बच गया. उनके 400 रन के करीब साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर पहुंच गए थे, लेकिन नाबाद 367 रन के स्कोर पर पारी घोषित करके उन्होंने सबको हैरान कर दिया.

400 रन: बाल-बाल बचा ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्यों नहीं बनाए 34 रन? सामने आई इनसाइड स्टोरी

Why Wiaan Mulder Declared: 7 जुलाई 2025 (सोमवार) को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बच गया. उनके 400 रन के करीब साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर पहुंच गए थे, लेकिन नाबाद 367 रन के स्कोर पर पारी घोषित करके उन्होंने सबको हैरान कर दिया. उन्हें लारा से आगे निकलने के लिए 34 रन बनाने थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस फैसले ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया और लारा का रिकॉर्ड कायम ही रह गया.

अचानक घोषित कर दी पारी

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने 5 विकेट पर 626 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. मुल्डर लंच तक 367 रन पर नाबाद थे और दूसरे सत्र के लिए मैदान पर आने से पहले ही पारी समाप्त करने की घोषणा कर दी. इसके बाद जो उन्होंने कहा वह सबके दिलों में बस गया. मुल्डर ने कहा कि उन्होंने कोच शुक्री कोर्नार्ड से बात की थी और लारा के रिकॉर्ड का पीछा न करने का फैसला किया था.

मुल्डर ने क्या कहा?

मुल्डर ने कहा, ''सबसे पहली बात. हमारे पास पर्याप्त रन थे. ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 या 401 या कुछ ऐसा बनाया था और किसी के लिए उस रिकॉर्ड को बनाए रखना खास है. मैंने शुक्स (कोच) से बात की और दिग्गजों को वह रिकॉर्ड रखने देने के बारे में बात की. लारा का वह रिकॉर्ड रखना ठीक वैसा ही है जैसा होना चाहिए.''

ये भी पढ़ें: Unique Test Records: शुभमन गिल ने ध्वस्त किया सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड, विदेशों में भारत की सबसे बड़ी जीत

मुल्डर को तोड़ना चाहिए था रिकॉर्ड: स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि मुल्डर को रिकॉर्ड के लिए जाना चाहिए था, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि साउथ अफ्रीका जिम्बाब्वे के खिलाफ एक दिन शेष रहते ही जीत हासिल कर लेगा. महान तेज गेंदबाज ने एक्स पर पोस्ट किया, ''दक्षिण अफ्रीका इस टेस्ट को एक दिन शेष रहते ही जीत जाएगा, लंच के बाद के वे कुछ ओवर उन्हें कभी परेशान नहीं करेंगे. 400 के हकदार थे. हालांकि, 367 एक अद्भुत उपलब्धि है. बधाई, वेसी.''

मार्क टेलर की आई याद

1998 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ 334 रन पर नाबाद रहते हुए पारी घोषित कर सुर्खियों बटोरी थीं. यह बिल्कुल वही स्कोर जो सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का उच्चतम टेस्ट स्कोर था. टेलर के पास महान हस्ती को पार करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ब्रैडमैन के प्रति गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में ऐसा न करने का विकल्प चुना. उनके फैसले की व्यापक रूप से विनम्रता और खेल भावना के क्षण के रूप में प्रशंसा की गई, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों द्वारा खेल के सबसे बड़े आइकन के प्रति सम्मान को दर्शाता है. टेलर ने बाद में कहा कि वह ब्रैडमैन को पछाड़ने वाले व्यक्ति के रूप में याद नहीं किया जाना चाहते थे.

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: इंग्लैंड पर जीत से खुला भारत का खाता, अभी भी टॉप-2 से बाहर शुभमन की सेना, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

मुल्डर ने तोड़े कई रिकॉर्ड

मुल्डर ने भले ही लारा के 400 के लिए नहीं गए हों, लेकिन उनका 367 नाबाद टेस्ट क्रिकेट में एक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर बन गया है. उन्होंने 2012 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ हाशिम अमला के 311 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा यह एक बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पांचवां सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी था. मुल्डर का 297 गेंदों में 300 रन भी वीरेंद्र सहवाग के 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 279 गेंदों के प्रयास के बाद दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है.

Trending news

;