जियो के दो वॉइस ओनली प्लान यूजर्स के लिए मौजूद हैं. आपको बताते हैं इन प्लान्स की कीमत कितनी है, साथ ही ये कितने दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं?
Trending Photos
Jio voice only Plans: जियो के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स हैं. इनमें से कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं जो भी वॉइस ओनली हैं यानी इनके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सर्विस तो मिलती है लेकिन डेटा नहीं मिलता है. आपके घर में अगर wi-fi लगा है और आप ज्यादा ट्रेवल नहीं करते हैं तो आप ये रिचार्ज करवा सकते हैं. बताते हैं आपको प्लान्स के बारे में डिटेल्स.
जियो का 1748 वाला वॉइस ओनली प्लान
जियो के पोर्टफोलियो में आपको एक शानदार वॉइस ओनली प्लान मिलेगा, जिसकी कीमत मात्र ₹1748 है और यह पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की सबसे खास बात इसकी लंबी वैलिडिटी है. एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको लगभग 11 महीने तक बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ लंबी वैलिडिटी ही नहीं, यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी देता है. इसका मतलब है कि आप पूरे 336 दिनों तक बिना किसी चिंता के किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते हैं. इसके साथ ही इस प्लान में आपको कुल 3600 SMS भी मिलते हैं, जो आपकी मैसेजिंग की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
जियो अपने ग्राहकों को अतिरिक्त फायदे भी दे रहा है. इस प्लान के साथ यूजर्स को JioTV और JioAICloud जैसे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है. JioTV के माध्यम से आप अपने पसंदीदा टीवी शो और लाइव चैनल्स का आनंद ले सकते हैं, जबकि JioAICloud आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है.
जियो का 448 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में मिलता है: 84 दिन तक फोन कॉल और 1000 मैसेज
फायदे: जियो के ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema (सिर्फ सामान्य वाले) और JioCloud का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा