Airtel Recharge Plan: अगर आप एक लंबी वैलिडीटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको तीन महीने तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Trending Photos
Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके लगभग 38 करोड़ ग्राहक हैं. एयरटेल के पास हर बजट के हिसाब से कई तरह के प्लान मौजूद हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है. अगर आप एक लंबी वैलिडीटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको तीन महीने तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए आपको इस प्लान के बारे में जानकारी देते हैं.
Airtel का 929 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप एयरटेल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक 929 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मिलेगा. यह प्लान आपको एयरटेल की वेबसाइट पर ट्रूली अनलिमिटेड सेक्शन में मिल जाएगा. यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्रीपेड रिचार्ज को कराकर आप तीन महीने तक बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से मुक्ति पा सकते हैं. इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है, यानी आप जितना चाहें उतनी बातें कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - क्या है Elon Musk का 5 मिनट रूल? जिसने उन्हें बनाया इतना सक्सेसफुल, रिवील किया सीक्रेट
प्लान में क्या-क्या मिलता है?
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ आपको हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलते हैं. डेटा की बात करें तो यह प्लान आपको पूरे 90 दिनों के लिए कुल 135GB डेटा देता है. इसका मतलब है कि आप हर दिन लगभग 1.5GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको इंटरनेट चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें - मेडिकल स्टूडेंट कैसे बना अरबों का मालिक? दिलचस्प है इस टेक लीडर की स्टोरी, कॉलेज छोड़कर बनाई थी कंपनी
प्लान में मिलने वाले अन्य फायदे
एयरटेल के इस प्लान के तहत यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी मिलता है, जिससे आप फ्री में टीवी शो, फिल्में और लाइव चैनल्स देख सकते हैं. यूजर्स को तीन महीने के लिए Apollo 24|7 Circle का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स को हर महीने फ्री में हेलोट्यून सेट करने की सुविधा भी मिलती है.