Apple ने दिया भारतीय यूजर्स को Gift! आ गया Apple Intelligence, फीचर्स जानकर झूम उठेंगे आप
Advertisement
trendingNow12701551

Apple ने दिया भारतीय यूजर्स को Gift! आ गया Apple Intelligence, फीचर्स जानकर झूम उठेंगे आप

अब भारतीय यूजर्स को Apple Intelligence के एडवांस फीचर्स मिलेंगे. यह अपडेट खासतौर पर राइटिंग, फोटो एडिटिंग और कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है, साथ ही Apple की पहचान – प्राइवेसी प्रोटेक्शन – को बनाए रखा गया है.

 

Apple ने दिया भारतीय यूजर्स को Gift! आ गया Apple Intelligence, फीचर्स जानकर झूम उठेंगे आप

Apple ने अपने पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम का विस्तार भारत में कर दिया है. iOS 18.4, iPadOS 18.4, और macOS Sequoia 15.4 अपडेट के साथ, अब भारतीय यूजर्स को Apple Intelligence के एडवांस फीचर्स मिलेंगे. यह अपडेट खासतौर पर राइटिंग, फोटो एडिटिंग और कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है, साथ ही Apple की पहचान – प्राइवेसी प्रोटेक्शन – को बनाए रखा गया है.

Apple Intelligence के नए फीचर्स

भारत में अब Writing Tools उपलब्ध हैं, जिससे यूजर्स प्रूफरीडिंग और टेक्स्ट समरी जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. Clean Up टूल के जरिए फोटो से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटाया जा सकता है. इसके अलावा, Image Playground और Genmoji जैसे क्रिएटिव फीचर्स भी मिल रहे हैं, जिससे यूज़र्स अपनी इमेज और इमोजी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. Apple ने Siri में ChatGPT इंटीग्रेशन भी जोड़ा है, जिससे यूज़र्स बिना किसी अलग ऐप में स्विच किए एडवांस AI हेल्प ले सकते हैं. अब Siri ज़्यादा स्मार्ट और इंटरएक्टिव हो गई है, जिससे बातचीत करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा.

नए इंटेलिजेंस फीचर्स से क्या होगा फायदा?

Apple Intelligence के साथ यूज़र्स को प्रायोरिटी नोटिफिकेशन मिलेंगी, जो ज़रूरी मैसेज और अपडेट्स को हाइलाइट करेंगी. इसके अलावा, नेचुरल लैंग्वेज फोटो सर्च की सुविधा दी गई है, जिससे यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट डालकर अपनी गैलरी में आसानी से फोटो ढूंढ सकते हैं. Visual Intelligence फीचर से यूज़र्स अपने आसपास की चीजों और जगहों के बारे में भी जान सकेंगे. Apple ने Notes ऐप में Image Wand नाम का फीचर भी जोड़ा है, जो रफ स्केच को प्रोफेशनल इमेज में बदलने में मदद करता है.

ChatGPT इंटीग्रेशन – बिना लॉगिन के काम करेगा

Apple ने ChatGPT को Siri के साथ इंटीग्रेट किया है, जिससे यूजर्स को AI असिस्टेंस के लिए किसी अन्य ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी. खास बात यह है कि यह ChatGPT अकाउंट के बिना भी काम करेगा. Apple ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यूज़र्स की IP एड्रेस को छुपाया जाएगा, जिससे सेशन लिंकिंग को रोका जा सके और प्राइवेसी बनी रहे.

Apple की AI फीचर्स में प्राइवेसी सबसे आगे

Apple Intelligence का सबसे बड़ा फोकस प्राइवेसी पर है. यह सिस्टम ज्यादातर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर आधारित है, जिससे यूज़र्स का डेटा डिवाइस से बाहर नहीं जाता. हालांकि, बड़े और जटिल AI मॉडल को प्रोसेस करने के लिए Apple ने Private Cloud Compute टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे क्लाउड पर भी सुरक्षित डेटा प्रोसेसिंग सुनिश्चित की जा सके.

Apple ने इस तकनीक को AI में प्राइवेसी के लिए एक बड़ा कदम बताया है. कंपनी ने इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट वेरिफिकेशन को भी लागू किया है, जिससे बाहरी विशेषज्ञ Apple के सर्वर कोड की जांच कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि प्राइवेसी के दावे सही हैं. Apple का यह कदम दिखाता है कि कंपनी AI इनोवेशन में तेजी ला रही है, लेकिन साथ ही अपने यूज़र्स की सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता देना जारी रखे हुए है.

Trending news

;