Bill Gates on AI: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स कई सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में बात कर रहे हैं. अब उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
AI Impact on Jobs: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI काफी पॉपुलर हो रहा है. कई कंपनियों ने एआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इसका बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जाएगा. लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि एआई की वजह से लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स कई सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में बात कर रहे हैं. अब उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि AI खासकर दो प्रोफेशन डॉक्टरों और शिक्षकों पर असर डालेगा और यह बदलाव एक दशक से भी कम समय में हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने आगे क्या कहा.
बिल गेट्स ने क्या कहा
जिमी फॉलन के 'द टुनाइट शो' में बात करते हुए गेट्स ने बताया कि AI इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि यह जल्द ही मुफ्त में "बेहतरीन चिकित्सा सलाह" और "बेहतरीन ट्यूशन" देने में सक्षम होगा. गेट्स ने कहा कि "आज के समय में चिकित्सा और शिक्षा में एक्सपर्टाइज कम देखने को मिलती है." "आपको एक बेहतरीन डॉक्टर और एक बेहतरीन शिक्षक की जरूरत होती है. लेकिन अगले दशक में AI इन चीजों को सभी के लिए उपलब्ध कराएगा."
AI ट्यूटर और डॉक्टर
कल्पना कीजिए कि आप एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां हर छात्र के पास एक पर्सनल AI ट्यूटर है, जो उसकी लर्निंग स्टाइल के मुताबिक कस्टमाइज है और 24/7 उपलब्ध है. साथ ही जहां कोई भी कहीं भी अपॉइंटमेंट का इंतजार किए बिना टॉप लेवल की डॉक्टर एडवाइज ले सकता है. गेट्स इस युग को "फ्री इंटेलीजेंस" कहते हैं और उनका मानना है कि यह स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा को पूरी तरह से बदल देगा.
यह भी पढ़ें - अप्रैल फूल वाले दिन होती है Gmail की एनिवर्सरी, जानें कैसे हुई इस सर्विस की शुरुआत
गेट्स चिंताओं को स्वीकार करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि AI जरूरी सर्विसिस को ज्यादा सुलभ बनाकर जीवन को बेहतर बनाएगा. उन्होंने फॉलन को आश्वासन दिया कि "कुछ चीजें हम अपने लिए आरक्षित रखेंगे."
यह भी पढ़ें - WhatsApp पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, अकाउंट हो सकता है हैक
AI टूल्स
आपको बता दें कि इस समय गूगल जेमिनी, चैटजीपीटी समेत कई सारे एआई टूल्स मौजूद हैं. ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से चलते हैं और इन्हें यूजर की मदद के लिए बनाया गया है. एआई टूल्स कई तरह से आपकी मदद करते हैं, जैसे आप इनसे किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी सवाल का जवाब जान सकते हैं. साथ ही आप एआई टूल्स की मदद से फोटो भी जेनरेट करवा सकते हैं.