सालभर रिचार्ज करवाने की टेंशन से मुक्ति! BSNL, Jio और VI के इन प्लान्स की वैलिडिटी पूरे 365 दिन
Advertisement
trendingNow12772989

सालभर रिचार्ज करवाने की टेंशन से मुक्ति! BSNL, Jio और VI के इन प्लान्स की वैलिडिटी पूरे 365 दिन

BSNL, Jio और VI के कुछ प्लान्स ऐसे हैं जो पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. जानिए इन प्लान्स के रिचार्ज के लिए कितने रुपये देने होंगे?

symbolic picture
symbolic picture

BSNL, VI And Jio Yearly Recharges: अगर आप बीएसएनएल, वीआई या जियो इन तीनों में से किसी भी कंपनी की सिम को यूज करते हैं तो आपकी बार-बार रिचार्ज करवाने की टेंशन खत्म होने वाली है. इन तीनों की कंपनियों के पोर्टफोलियो में 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान मौजूद है. आपको बताते हैं इनकी कीमत कितनी है और आपको क्या-क्या रिचार्ज के साथ क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.

BSNL का 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान

BSNL के इस रिचार्ज प्लान की वैधता पूरे 365 दिनों की है. इस प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को  12 महीनों तक हर महीने कॉलिंग के लिए 300 मिनट, 3GB डेटा और 30 SMS की सर्विस मिलती है. वॉयस मिनट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट और STD के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट का चार्ज देना होगा.

Vi का 1999 रुपये का प्रीपेड प्लान

इस प्लान की वैधता पूरे 365 दिनों की है. इस रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 3600 SMS की सर्विस कंपनी दे रही है. साथ ही यूजर्स को  कुल 24GB डेटा इस रिचार्ज प्लान के साथ मिलता है. डेटा लिमिट खत्म हो जाने पर यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB की दर से चार्ज देना होगा.

Jio का 3,599रुपये का प्रीपेड प्लान

Jio का ये रिचार्ज प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB डेटा रोजाना मिलता है. वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस भी इस रिचार्ज पर यूजर्स को मिलती है. इसके अलावा 100 SMS रोजाना यूजर्स भेज सकते हैं. इस रिचार्ज पर यूजर्स को JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़िए 

BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने बढ़ा दी Jio, Airtel और Vi की टेंशन! मिलेगा 90GB हाई स्पीड डेटा 

Smartphone में आ रही है नेटवर्क प्रॉब्लम; 4 ट्रिक जान ली तो हो जाएगी समस्या झट से दूर

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;