Google ला रहा है Android 16 में नया Battery Health फीचर, मिलेगा सिर्फ इन फोन्स में; देखें List
Advertisement
trendingNow12746823

Google ला रहा है Android 16 में नया Battery Health फीचर, मिलेगा सिर्फ इन फोन्स में; देखें List

Android 16 में अब Battery Health नाम का एक नया फीचर शामिल किया गया है, जो यूजर्स को उनके फोन की बैटरी की स्थिति और क्षमता की जानकारी देगा. यह नया फीचर सभी Android फोनों में नहीं आएगा.

 

Google ला रहा है Android 16 में नया Battery Health फीचर, मिलेगा सिर्फ इन फोन्स में; देखें List

Google आखिरकार Android यूजर्स की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने जा रहा है. Android 16 में अब Battery Health नाम का एक नया फीचर शामिल किया गया है, जो यूजर्स को उनके फोन की बैटरी की स्थिति और क्षमता की जानकारी देगा. यह फीचर काफी हद तक Apple के iPhone में पहले से मौजूद बैटरी हेल्थ टूल जैसा है, जो 2018 में iOS 11.3 के साथ लॉन्च हुआ था. लेकिन अच्छी खबर के साथ एक बुरी खबर भी है – यह नया फीचर सभी Android फोनों में नहीं आएगा.

किन डिवाइसेज को मिलेगा यह नया फीचर?
Android 16 के Beta 3 वर्जन में यह फीचर पहली बार देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google ने पुष्टि की है कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ चुनिंदा नए Pixel फोनों के लिए ही उपलब्ध होगा. इनमें शामिल हैं:
• Pixel 8a
• Pixel 9
• Pixel 9 Pro
• Pixel 9 Pro Fold

Google ने साफ कर दिया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro जैसे पिछले साल के फ्लैगशिप फोन्स को भी यह अपडेट नहीं मिलेगा. Google के एक डेवलपर ने कहा है कि “कुछ तकनीकी सीमाओं” के कारण पुराने Pixel डिवाइस पर यह संभव नहीं है. Android Issue Tracker पर इसकी स्थिति “Won’t Fix (Infeasible)” के रूप में दर्ज की गई है.

Battery Health फीचर क्या करेगा?
यह फीचर यूजर्स को उनके फोन की बैटरी की मैक्सिमम कैपेसिटी और कुल हेल्थ स्टेटस दिखाएगा. इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि अगर बैटरी अचानक जल्दी खत्म हो रही है या डिवाइस अचानक बंद हो रहा है, तो उसके पीछे की वजह क्या है. इस तरह की जानकारी यूजर्स को बैटरी बदलवाने या डिवाइस की स्थिति का अंदाजा लगाने में मदद करती है.

Android 14 से शुरू हुआ था टेस्टिंग
Google ने इस फीचर की टेस्टिंग सबसे पहले Android 14 Beta 2 में दिसंबर 2023 में शुरू की थी, लेकिन तब से इसकी रिलीज टाइमलाइन को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी. अब उम्मीद है कि यह फीचर Android 16 के स्टेबल वर्जन के साथ आने वाले महीनों में Pixel 8a और उससे नए मॉडल्स में उपलब्ध होगा.

दूसरे Android ब्रांड्स के लिए क्या है स्थिति?
फिलहाल Android 16 के जरिए यह फीचर अन्य ब्रांड्स जैसे Samsung, OnePlus आदि के फोनों में नहीं आ रहा है. हालांकि कुछ ब्रांड्स अपने कस्टम सॉफ़्टवेयर (जैसे Samsung One UI और OnePlus OxygenOS) में पहले से बैटरी हेल्थ से जुड़े टूल्स देते हैं, लेकिन ये भी ज्यादातर नए फोनों तक ही सीमित होते हैं.

TAGS

Trending news

;