Jio, Airtel और Vi यूजर्स कर सकते हैं Spam Calls से हमेशा के लिए टाटा! ये ट्रिक करेगी काम
Advertisement
trendingNow12741867

Jio, Airtel और Vi यूजर्स कर सकते हैं Spam Calls से हमेशा के लिए टाटा! ये ट्रिक करेगी काम

Spam Calls Block: Jio, Airtel और Vi यूजर्स Spam Calls से हमेशा के लिए छुट्टी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.

symbolic picture
symbolic picture

Spam Calls Block: स्मार्टफोन रोजमर्रा के कामों को आसान कर देता है. रूटीन के कई कामों को स्मार्टफोन के जरिए किया जा सकता है. हालांकि कई बार स्मार्टफोन में आने वाले स्पैमकॉल्स की वजह से परेशान भी होना पड़ता है. कभी-कभी तो ये स्पैम कॉल्स ऐसे समय पर आते हैं जब कुछ जरूरी काम कर रहे होते हैं. ऐसे में ध्यान डायवर्ट हो सकता है.

दरअसल, स्पैम कॉल वो अनचाहे कॉल्स होते हैं जो आपको विज्ञापन (Ads) या ठगी के मकसद से किए जाते हैं. ये कॉल्स अक्सर अनजान नंबरों से आते हैं और यूजर्स को परेशान करते हैं. आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव कर के स्पैम कॉल्स को बंद या ब्लॉक कर सकते हैं.

स्पैम कॉल पहचानने और ब्लॉक करने के लिए Truecaller का यूज किया जा सकता है. इसके अलावा  DND सर्विस (Do Not Disturb)को आप अपने फोन में एक्टिव कर सकते हैं. जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही कंपनियां यूजर्स को ये सर्विस देती है. जिससे आप  प्रमोशनल कॉल्स को बंद कर सकते हैं.

Airtel यूजर्स कैसे करें DND एक्टिवेट

DND सर्विस एक्टिवेट करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाएं. इसके बाद आपको More या फिर Services के ऑप्शन को चुनें.  इसके बाद DND के ऑप्शन को सर्च करें. इसके बाद आप उस कैटेगरी को चुनें जिसके लिए आप DND एक्टिव करना चाहते हैं.

Vi यूजर्स कैसे करें DND एक्टिवेट

इसके लिए सबसे पहले  Vi ऐप पर जाएं. इसके बाद Menu पर जाकर DND के ऑप्शन को सर्च करें. यहां से आप स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक किया जा सकता है.

Jio यूजर्स कैसे करें DND एक्टिवेट

सबसे पहले MyJio App पर जाएं. इसके बाद आपको Menu पर जाकर सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं.  यहां Service Setting पर जाएं. इसके बाद आपको Do not Discturb का ऑप्शन शो हो जाएगा.

ये भी पढ़िए 

सुरक्षा ऐसी की 'परिंदा भी मार नहीं सकेगा पर'! जानें, Google ने सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी में कितना किया खर्चा

क्यों होते हैं मोबाइल कवर के साइड में दो छेद? 99% लोगों को नहीं पता जवाब

Trending news

;