Jio, Airtel और Vi के 200 रुपये से भी कम वाले प्लान; जानें क्या-क्या मिलेगा Free
Advertisement
trendingNow12768862

Jio, Airtel और Vi के 200 रुपये से भी कम वाले प्लान; जानें क्या-क्या मिलेगा Free

जानिए, Jio, Airtel और Vi के 200 रुपये से भी कम वाले प्लान के साथ क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही जानिए प्लान की वैलिडिटी कितने दिनों की मिलेगी.

symbolic picture
symbolic picture

Jio Airtel And Vi Plans: जियो, एयरटेल और वीआई के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मौजूद हैं.  आपको बताते हैं Jio, Airtel और Vi के 200 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान्स के साथ क्या-क्या बेनिफिट्स मिलते हैं.

जियो को 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 

डेटा: कुल 2GB

कॉलिंग: अनलिमिटेड

SMS: कुल 300

वैधता: 28 दिन

अतिरिक्त लाभ: JioTV सब्सक्रिप्शन, और JioCloud

Airtel का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के इस प्लान की बात करें तो ये प्लान पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. कुल 2GB डेटा कंपनी यूजर्स को इस प्लान के साथ ऑफर कर रही है. इसके अलावा यूजर्स को स प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस मिलती है. कुल 300 SMS भेजने की सुविधा इस प्लान के साथ यूजर्स को मिलती है. 

Vi का 189 रुपये का प्रीपेड प्लान

वीआई के इस प्लान की बात करें तो ये प्लान पूरे 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.  कुल 1GB डेटा कंपनी यूजर्स को इस प्लान के साथ ऑफर कर रही है. साथ ही कुल 300 SMS भेजने की सुविधा इस प्लान के साथ यूजर्स को मिलती है. इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड कॉल्स के साथ आता है. एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान के साथ Vi Movies & TV सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान

Jio का 199 रुपये प्रीपेड प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, और प्रतिदिन 100 SMS की सर्विस मिलती है. साथ ही यूजर्स को JioTV सब्सक्रिप्शन, और JioCloud की सर्विस भी मिलेगी.

ये भी पढ़िए 

Google Chrome यूजर्स के लिए बज गई खतरे की घंटी! High risk वॉर्निंग को इंग्नोर करना पड़ सकता है महंगा

सिर्फ 10 मिनट में कूल-कूल कर देगा AC! 4 टिप्स जो गर्मी में कमरे में बना देंगे शिमला-मनाली

फ्रिज कूलिंग के देसी तरीके बचाएंगे टेक्नीशियन का खर्चा, 89% लोगों को नहीं पता ये ट्रिक्स!
 

Trending news

;