Mukesh Ambani आधी रात थोक के भाव में बेच रहे AC! लगेंगे 500-500 के 3 नोट, जानिए पूरी स्कीम
Advertisement
trendingNow12857937

Mukesh Ambani आधी रात थोक के भाव में बेच रहे AC! लगेंगे 500-500 के 3 नोट, जानिए पूरी स्कीम

मुकेश अंबानी के रिलायंस डिजिटल पर मिडनाइट सेल (Reliance Digital Midnight Sale) चल रही है, जहां एसी को काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. लोग 500-500 के 3 नोट लेकर खरीदने पहुंच रहे हैं. आइए जानते हैं किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है....

Mukesh Ambani आधी रात थोक के भाव में बेच रहे AC! लगेंगे 500-500 के 3 नोट, जानिए पूरी स्कीम

Mukesh Ambani's Reliance Digital: बारिश का मौसम जरूर आ गया है, लेकिन गर्मी अभी भी कम नहीं हो रही है. जुलाई और अगस्त के मौसम में उमस भरी गर्मी होती है. बारिश के बाद होने वाली चिपचिपी गर्मी काफी परेशान करती है. ऐसे में एसी का ड्राय मोड काफी प्रभावशाली होता है. यह मोड उसम को पूरी तरह से खत्म कर देता है. इसको देखते हुए एसी पर अभी भी जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं. मुकेश अंबानी के रिलायंस डिजिटल पर मिडनाइट सेल (Reliance Digital Midnight Sale) चल रही है, जहां एसी को काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. लोग 500-500 के 3 नोट लेकर खरीदने पहुंच रहे हैं. आइए जानते हैं किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है....

fallback

Reliance Digital Midnight Sale
रिलायंस डिजिटल की मिडनाइट सेल रात 10 बजे शुरू होकर सुबह 8 बजे तक चल रही है. जहां इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेस पर 60 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें रेफ्रिजरेटर, टीवी, मोबाइल, लैपटॉप और एसी पर जबरदस्त डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. एसी की बात करें तो आप स्प्लिट एसी को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

fallback

Acer 1 Ton 3 Star Smart Split AC
रिलायंस डिजिटल पर एसर के इस एसी पर 39 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. एसी की MRP ₹41,499 है, लेकिन ₹16,009 डिस्काउंट के बाद इसको ₹25,490 में खरीदा जा सकता है. यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कम बिजली में घर को ठंडा करेगा.

Bank Offer
अगर आप एसी खरीदने के लिए IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 7.5 परसेंट का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आप एसी को इंस्टॉलमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने ₹1,554 देने होंगे. अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 18 महीने तक इतने रुपये देने होंगे.

FAQs

Q. रिलायंस डिजिटल की मिडनाइट सेल कब चलती है?
A.
यह सेल हर रात 10 बजे शुरू होकर सुबह 8 बजे तक चलती है.

Q. क्या EMI पर एसी खरीद सकते हैं?
A.
हां, आप ₹1,554 की मासिक किस्त पर Acer AC ले सकते हैं.

Q. ड्राय मोड क्या करता है?
A.
यह कमरे की नमी को हटाता है और बिजली की भी बचत करता है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;