Vi New Plan: Vi यूजर्स के लिए कंपनी ने नया प्लान पेश किया है. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को कई बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. जानिए नए रिचार्ज प्लान की कीमत कितनी है?
Trending Photos
Vodafone Idea New Plan: जियो, एयरटेल और Vi अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान पेश करते रहते हैं. Vi ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को फ्री OTT का बेनिफिट भी मिलेगा.
Vi का न्यू रिचार्ज प्लान
टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) के नए प्लान में यूजर्स को रोज 1GB से ज्यादा डाटा मिलेगा. साथ ही सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सर्विस मिलेगी. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ OTT Apps का ऐक्सेस भी मिलता है.
Vi के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान की कीमत
कीमत की बात करें तो इस रिचार्ज को करवाने के लिए 2,399 रुपये यूजर्स को देने होंगे. जिसके बाद यूजर्स को 180 दिनों तक कॉलिंग, डाटा और SMS की सर्विस मिलेगी. साथ ही यूजर्स को इस प्लान में रोज 1.5GB डाटा का फायदा मिलेगा.
Vi के न्यू रिचार्ज प्लान के साथ OTT का बेनिफिट
इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट जानकर हो सकता है आपकी खुशी दोगुनी हो जाए. कंपनी इस प्लान के साथ Mobile TV ऐक्सेस के साथ ZEE5, SonyLIV, Lionsgate Play, Playflix, Fancode और Manoramax का सब्सक्रिप्शन Free ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं बिंज-ऑल नाइट और वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स भी कंपनी के नए प्लान में यूजर्स को मिलेंगे. साथ ही डाटा डिलाइट का फायदा भी यूजर्स को मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि मुंबई, पटना और चंडीगढ़ में फिलहाल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा नहीं मिल रहा है. वहीं देश के अन्य सर्किल में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा की सर्विस मिलने लगी है. यूजर्स को 299 रुपये या फिर उससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज इसके लिए करना होगा. साथ ही यूजर्स के फोन में 5G कनेक्टिविटी और उनके एरिया में 5G सेवाएं उपलब्ध होना जरूरी है.
ये भी पढ़िए
हिडन कैमरा के बिना भी लीक हो सकता है बेडरूम का प्राइवेट Video; मार्क जुकरबर्ग भी बचने के लिए...
मई से लेकर जून तक कितने टेंपरेचर में चलाना चाहिए 1.5 टन का AC; गर्मी में बिजली का बिल हो जाएगा आधा!