Trending Photos
OnePlus ने आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13T को लॉन्च कर दिया है. यह फोन फिलहाल सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत में भी इसके जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है. यह फोन खासतौर पर अपने कॉम्पैक्ट साइज और पावरफुल हार्डवेयर की वजह से चर्चा में है. इसमें Qualcomm का सबसे तेज प्रोसेसर, शानदार कैमरे और बड़ी बैटरी दी गई है, जो इसे एक दमदार फ्लैगशिप फोन बनाती है.
OnePlus 13T Display
OnePlus 13T में 6.32 इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह 1600 निट्स तक की ब्राइटनेस देती है. स्क्रीन को Oppo के Crystal Shield Glass से सुरक्षा दी गई है. इसमें OnePlus की खुद की P2 डिस्प्ले चिप का इस्तेमाल किया गया है और यह फोन Dolby Vision कंटेंट को भी सपोर्ट करता है.
OnePlus 13T Battery
फोन में नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगाया गया है जो कि इस समय का सबसे तेज चिपसेट है. इसे 16GB तक की RAM और 1TB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें ColorOS 15 है जो Android 15 पर आधारित है. परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए फोन में 37,000 mm² का हीट डीसिपेशन सिस्टम है, जिसमें VC कूलिंग और nano ice crystal coolant का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 6260mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
OnePlus 13T Camera
कैमरा सेक्शन भी काफी दमदार है. फोन में पीछे की तरफ दो 50MP कैमरे हैं – एक मेन कैमरा और दूसरा 2x टेलीफोटो लेंस. दोनों में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) मौजूद है. सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
OnePlus 13T Design
डिजाइन की बात करें तो OnePlus 13T पूरी तरह से नया लुक लेकर आया है. इसमें फ्लैट डिजाइन, मेटल कैमरा डेको, और तीन नए कलर ऑप्शन – Morning Mist Grey, Heart-pounding Pink और Cloudy Ink Black मिलते हैं. इस बार कंपनी ने पॉपुलर अलर्ट स्लाइडर को हटाकर नया Shortcut Key दिया है, जो iPhone के Action Button की तरह काम करता है. यह सिर्फ साउंड प्रोफाइल नहीं, बल्कि अन्य कामों के लिए भी कस्टमाइज किया जा सकता है. फोन को IP65 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
OnePlus 13T की चीन में कीमतें:
• 12GB/256GB: ¥3399 (लगभग ₹39,800)
• 16GB/256GB: ¥3599 (लगभग ₹42,150)
• 12GB/512GB: ¥3799 (लगभग ₹44,490)
• 16GB/512GB: ¥3999 (लगभग ₹46,830)
• 16GB/1TB: ¥4499 (लगभग ₹52,690)
भारत में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी कोई तारीख नहीं बताई है, लेकिन एक सर्वे के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में भी लाया जाएगा. चीन में यह फोन 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.