इन 23 नए शहरों में Vi की 5G सर्विस हुई शुरू; एक क्लिक में जानें प्रीपेड प्लान्स की कीमत
Advertisement
trendingNow12822010

इन 23 नए शहरों में Vi की 5G सर्विस हुई शुरू; एक क्लिक में जानें प्रीपेड प्लान्स की कीमत

Vi की 5G सर्विस 23 नए शहरों में शुरू होने जा रही है. जो भी यूजर्स 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वह सर्विस के लाइव होने पर हाई-स्पीड नेटवर्क का यूज कर सकेंगे.

symbolic picture
symbolic picture

Vi 5G service: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भारत के 23 नए शहरों में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार किया है. इन शहरों में जयपुर, कोलकाता और लखनऊ जैसी प्रमुख राज्य राजधानियां शामिल हैं.

इससे पहले 5 शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस

इससे पहले Vi ने  पांच शहरों में 5G सर्विस को शुरू किया था जिसमें मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना शामिल है. अब Vi अपनी 5G सर्विस को नए शहरों तक पहुंचा रहा है. 

किन नए शहरों में शुरू हुई Vi की 5G सर्विस

बता दें कि नए शहरों में अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझीकोड, कोच्चि, देहरादून, इंदौर, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा और विशाखापत्तनम शामिल हैं.

हाई-स्पीड नेटवर्क का कर सकेंगे यूज

कंपनी का कहना है कि Vi ने अपने 5G रोलआउट के अगले चरण की शुरुआत कर दी है. 23 शहरों में Vi सर्विस शुरू होगी. जो भी यूजर्स 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वह सर्विस के लाइव होने पर हाई-स्पीड नेटवर्क का यूज कर सकेंगे.

कम से कम करना होगा 299 रुपये का रिचार्ज 

अलग-अलग फेज में Vi की 5G सेवाओं का रोलआउट किया जा रहा है यानी हर शहर में सेवा एकसाथ शुरू नहीं होकर धीरे-धीरे शुरू होगी. Vi की 5G सर्विस का लाभ लेने के लिए कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज करना होगा.

Vi के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमत 

Vi के प्रीपेड प्लान्स की कीमत 299 रुपये, 349 रुपये, 365 रुपये, 579 रुपये, 649 रुपये, 859 रुपये, 979 रुपये और 3,599 रुपये और 451 रुपये से शुरू होकर 1,201 रुपये तक पोस्टपेड प्लान्स की कीमत रहेगी.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

TAGS

Trending news

;