अब होगी Satellite Internet की जंग! Vi भी उतरा रेस में, Starlink से चल रही बातचीत
Advertisement
trendingNow12687267

अब होगी Satellite Internet की जंग! Vi भी उतरा रेस में, Starlink से चल रही बातचीत

Satellite Internet की जंग में अब जल्द ही Vi भी उतरने वाला है. एलन मस्क की कंपनी Starlink से VI की बातचीत चल रही है. जानिए भारत में सैटेलाइट इंटरनेट की क्या कीमतें हो सकती हैं?

elon musk vi
elon musk vi

भारत में इंटरनेट की दुनिया बदलने के लिए स्टारलिंक जल्द ही आ सकती है. Airtel और jio के स्पेसएक्स के साथ समझौते के बाद स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं अब इस रेस में Vi भी शामिल होने जा रहा है.

वोडाफोन आइडिया (Vi) की माने तो कंपनी एलन मस्क के स्टारलिंक और अलग-अलग सैटकॉम प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप को लेकर चर्चा कर रही है. Moneycontrol ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि  नई पार्टनरशिप के बारे में Vi के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) जगबीर सिंह ने जानकारी दी है.

Vi के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) जगबीर सिंह का कहना है कि स्टारलिंक के अलावा दो-तीन अन्य कंपनियों के साथ हम बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में जियो और एयरटेल ने भी भारत के घर-घर में इंटरनेट सुविधा देने के उद्देश्य से स्टारलिंक के साथ समझौता किया है.

क्या हो सकती है स्टारलिंक  सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत?

हालांकि अभी इसकी कीमतों को लेकर खुलासा नहीं हुआ है लेकिन भूटान के उदाहरण से इसकी कीमतों का अंदाजा लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्टारलिंक के 2 प्लान भूटान में हैं जिसमें से पहला है- रेजिडेंशियल लाइट प्लान और दूसरा है  स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान.

- रेजिडेंशियल लाइट प्लान  में 23 Mbps से 100 Mbps तक की स्पीड मिलती है जिसकी कीमत करीब  3,001 रुपये प्रति माह है. वहीं स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान में 25 Mbps से 110 Mbps की स्पीड मिलती है जिसकी कीमत करीब 4,201 रुपये प्रति माह है. चर्चा है कि भारत में भूटान से ज्यादा प्लान की कीमतें हो सकती हैं.

4जी या 5जी से कैसे अलग है ये सर्विस?

नेटवर्क टावरों के जरिए 4जी या 5जी इंटरनेट सर्विस काम करती है इसलिए इसकी पहुंच सीमित होती है. स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट है ऐसे में इस सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है.

ये भी पढ़िए 

सोते समय Wi-Fi ऑन रखने से कितना पड़ेगा बिजली बिल पर असर, हैरान कर देगा जवाब!

किस काम आता है Truth Social  जिस पर PM नरेंद्र मोदी ने बनाया है अकाउंट? डोनाल्ड ट्रंप से कैसे...
 

Trending news

;