Baba Vanga Predictions: बुल्गारिया की बाबा वेंगा अपनी मौत के एक लंबे अरसे बाद भी खुद के जरिए की गई भविष्यवाणियों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. आज हम आपको उनके जरिए की गईं 2025 के लिए कुछ अहम भविष्यवाणियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Baba Vanga Predictions for 2025: बाबा वेंगा अपनी मौत के दो दशक बाद भी अपने जरिए की गईं भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. महज 12 वर्ष की उम्र में एक भयंकर तूफान के चलते अपनी आंखे खो देने वाली बाबा वेंगे बुल्गारिया की रहने वाली थीं. उन्हें 'बाल्कन के नास्त्रेदमस' के नाम से भी जाना जाता है. 1996 में बाबा वेंगा इस दुनिया को अलविदा कह गईं लेकिन आज भी लाखों-करोड़ों उनकी भविष्यवाणियों से हैरान रह जाते हैं. आज फिर हम आपको उनके जरिए की गई कुछ अहम भविष्यवाणियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
एक बार फिर साल 2025 में उनकी भविष्यवाणियों को गंभीरता से लिया जा रहा है. आइए जानते हैं कि उन्होंने इस साल को लेकर क्या-क्या कहा था और आज की दुनिया में क्या हो रहा है.
बाबा वेंगा को लेकर कहा गया कि उन्होंने 2025 में जापान के नजदीक समुद्र में एक भयंकर भूकंप और सुनामी आ सकती है. ⸻उनकी इस भविष्यवाणी पर नजर डालें तो कुछ हद तक सच साबित हुई है, क्योंकि जापान और उसके आस-पास के इलाकों में छोटे-छोटे भूकंप आए हैं. हालांकि खुशकिस्मती से सुनामी नहीं आई लेकिन इसको लेकर वैज्ञानिक अलर्ट पर चले गए हैं.
वेंगा ने इसी साल वैश्विक आर्थिक मंदी के भी संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि एक बड़ी आर्थिक गिरावट पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी. इस भविष्यवाणी की हकीकत पर नजर डालें तो इस साल बेरोजगारी, महंगाई और कंपनियों में हो रही जबरदस्त छंटनियां गवाही दे रहे हैं. टेक कंपनियों में जबरदस्त छंटनी हुई है और मंदी की आशंका बनी हुई है. इसके अलावा कई देशों की बिगड़ती अर्थव्यवस्था भी बाबा वेंगा की बात मुहर लगा रही हैं.
एलियंस को लेकर बाबा वेंगा ने कहा था कि इंसान किसी बुद्धिमान एलियन से संपर्क कर सकता है. इसकी हकीकत पर नजर डालें तो यह भविष्यवाणी सच तो साबित नहीं हुई लेकिन नासा समेत कई बड़ी स्पेस एजेंसियां एलियंस की खोज में लगी हुई हैं. साथ ही कुछ रसायन अंतरिक्ष में मिले हैं जो एलियंस से संपर्क के काफी करीब ले जा रही है.
इसके अलावा बाबा वेंगा ने नई और अजीब बीमारियों की भी भविष्यवाणी थी. इसकी हकीकत की तरफ देखें तो दक्षिण अमेरिका और दक्षिण एशिया में कुछ नई बीमारियों के छोटे-छोटे प्रकोप सामने आए हैं. हालांकि वो काबू में हैं लेकिन वैज्ञानिक इनको लेकर और सतर्क हो गए हैं. साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन और CDC एंटीबायोटक रेजिस्टेंस और बायोइंजीनियर वायरस को लेकर फिक्रमंद हैं.