इजरायल के अशदोद पर ईरान ने दागीं मिसाइलें, जवाबी हमले में तेहरान भी धुआं-धुआं; IDF ने 6 एयरपोर्ट को बनाया निशाना
Advertisement
trendingNow12813022

इजरायल के अशदोद पर ईरान ने दागीं मिसाइलें, जवाबी हमले में तेहरान भी धुआं-धुआं; IDF ने 6 एयरपोर्ट को बनाया निशाना

Israel-Iran War Latest Updates: ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है. अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद तेहरान ने इजरायल पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. जवाब में इजरायली सेना भी ईरान पर लगातार बमबारी कर रही है. इजरायल ने ताजा हमले में ईरान के 6 एयरपोर्ट को निशाना बनाया है.

इजरायल के अशदोद पर ईरान ने दागीं मिसाइलें, जवाबी हमले में तेहरान भी धुआं-धुआं; IDF ने 6 एयरपोर्ट को बनाया निशाना

Israel-Iran War Latest Updates: ईरान और इजरायल के बीच 11वें दिन भी जंग जारी है. जबकि इस जंग में अमेरिका की एंट्री से लड़ाई और तेज और विध्वंसक हो गई है. इरान अमेरिका के हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए तेल अवीव पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं. वहीं, इजरायल की तरफ से भी तेहरान पर विध्वंसक हमले जारी हैं. ईरान ने आज इजरायल पर बड़ा हमला करते हुए अशदोद में कई मिसाइलें दागीं. इजरायल ने भी इसके जवाब में तेहारन पर भारी बमबारी की है. तेहरान के कई इलाके धुआं-धुआं हो गया. आसमान में चारों तरफ धुएं का गुबार है. साथ ही,  इजरायल ने ईरान के 6 एयरपोर्ट को भी निशान बनाया है. 

ताजा हमले में तेहरान को पहुंचा भारी नुकसान
इजराइल की सेना ने कहा कि उसने सोमवार (23 जून, 2025) को पश्चिमी ईरान में मिसाइल प्रक्षेपण स्थलों पर हमला किया. इस हमले में तेहरान के एक जेल को भारी नुकासान पहुंचा है. सोमवार की सुबह दोनों देशों के बीच हवाई हमले हुए. ईरान के न्यायिक समाचार आउटलेट मिज़ान ने इजरायली हमले की तस्दीक की है. मिज़ान ने तेहरान की एविन जेल पर इज़रायली हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि जेल के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन स्थिति कंट्रोल  में है.

ईरान ने खाई ये कसम
जबकि तेहरान ने भी अमेरिकी युद्धक विमानों द्वारा तीन परमाणु स्थलों पर बंकर-बस्टर बम गिराए जाने पर जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है. वहीं, इजरायली रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह अपने घरेलू मोर्चे की रक्षा करने तथा दुश्मन को हराने के लिए तब तक कार्रवाई जारी रखेगा जब तक कि युद्ध के सभी मकसद पूरे नहीं हो जाते. इजरायली रक्षा मंत्रालय ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल पर हमले के लिए उन्हें 'कड़ी सजा दी जाएगी'. साथ ही, कहा कि हमले पूरी ताकत के साथ जारी रहेंगे.

'ईरान, इजरायल और मध्य पूर्व को शांति की जरूरत'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जोर देकर कहा कि इस हमले ने ईरान की परमाणु क्षमताओं को “नष्ट” कर दिया है, लेकिन ये कहना जल्दबाजी होगी कि अमेरिकी हमले से तेहरान के परमाणु संयंत्र को कितना नुकसना हुआ है. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने सोमवार को अपने निरीक्षकों से ईरान के परमाणु स्थलों पर वापस जाने का आह्वान किया है, ताकि उसके अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम भंडार के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के निदेशक राफेल ग्रॉसी ने वियना में संगठन के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की एक इमरजेंसी बैठक में कहा, 'ईरान, इजरायल और मध्य पूर्व को शांति की जरूरत है.

इजरायली हमलों में 400 से ज्यादा की मौत
इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री ने तेहरान के लिए समर्थन जुटाने हेतु आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.  वहीं, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ईरान पर इजरायली हमलों में 400 से ज्यादा लोग मारे चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इजरायल पर ईरान के हमलों में 24 लोग मारे गए हैं.

 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;