न्यूयॉर्क की हडसन नदी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, Siemens CEO समेत 6 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow12713017

न्यूयॉर्क की हडसन नदी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, Siemens CEO समेत 6 लोगों की हुई मौत

New York Helicopter Crash: अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक पैसेंजर हेलीकॉप्टर हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में सवार तीन बच्चों सहित सभी छह लोगों की मौत हो गई.

न्यूयॉर्क की हडसन नदी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, Siemens CEO समेत 6 लोगों की हुई मौत

New York Helicopter Crash: अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक पैसेंजर हेलीकॉप्टर हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में सवार तीन बच्चों सहित सभी छह लोगों की मौत हो गई. चार पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई. मेयर एरिक एडम्स ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'सभी छह पीड़ितों को पानी से निकाल लिया गया है. दुख की बात है कि सभी छह पीड़ितों को मृत घोषित कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि यह एक हृदय विदारक और दुखद दुर्घटना है.

हेलीकॉप्टर में कौन-कौन सवार?

मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि मृतकों में स्पेन का एक परिवार और पायलट शामिल हैं.  हालांकि, अधिकारियों ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक सार्वजनिक रूप से नहीं की है. लेकिन, न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि हेलीकॉप्टर में स्पेन में सीमेंस के अध्यक्ष और सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे सवार थे.

दुर्घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त जेसिका टिश के अनुसार, न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर टूर्स द्वारा संचालित बेल 206 हेलीकॉप्टर लगभग 3 बजे न्यूयॉर्क शहर के एक हेलीकॉप्टर पैड से उड़ा था और हडसन के ऊपर से उत्तर की ओर जा रहा था. टिश ने बताया कि जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज पर पहुंचने पर हेलीकॉप्टर दक्षिण की ओर मुड़ गया और कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर लगभग 3:15 बजे लोअर मैनहट्टन के पास उल्टा होकर पानी में डूब गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुई घटना

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए दुर्घटना के वीडियो में नदी में एक बड़ी चीज गिरती हुई दिखाई दे रही है. उसके कुछ सेकंड बाद एक हेलीकॉप्टर ब्लेड जैसी कोई चीज दिखाई दी. इसके तुरंत बाद आपातकालीन और पुलिस की नावें नदी के उस हिस्से के चारों ओर चक्कर लगाने लगीं. एक प्रत्यक्षदर्शी ब्रूस वॉल ने बताया कि उसने हेलीकॉप्टर को हवा में 'टूटते हुए' देखा, जिसमें टेल और प्रोपेलर अलग हो गए थे. उन्होंने दावा किया कि हेलीकॉप्टर के गिरते समय प्रोपेलर अभी भी घूम रहा था, जबकि विमान नीचे नहीं गिरा था.

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

मैनहट्टन के ऊपर का आसमान नियमित रूप से विमानों और हेलीकॉप्टरों से भरा रहता है, जिसमें निजी मनोरंजक विमान और वाणिज्यिक और पर्यटक उड़ानें दोनों शामिल हैं. साल 2018 में 'ओपन डोर' उड़ानें प्रदान करने वाला एक चार्टर हेलीकॉप्टर ईस्ट रिवर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच लोग मारे गए थे. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2009 में हडसन नदी के ऊपर एक विमान और एक पर्यटक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर में नौ लोग मारे गए थे.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;