बलोचिस्तान में पाकिस्तान सेना की बस पर आत्मघाती हमला, 90 सैनिकों की मौत: BLA का दावा
Advertisement
trendingNow12682457

बलोचिस्तान में पाकिस्तान सेना की बस पर आत्मघाती हमला, 90 सैनिकों की मौत: BLA का दावा

BLA Attack on Pak Army: पिछले दिनों बलोचिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलोचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने अब एक और बड़ा कदम उठाया है. BLA के मुताबिक उसने एक आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी फौज के 90 सैनिकों को मार गिराया है. 

बलोचिस्तान में पाकिस्तान सेना की बस पर आत्मघाती हमला, 90 सैनिकों की मौत: BLA का दावा

Attack on Pakistan Army: पाकिस्तान के बलोचिस्तान से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि 90 आर्मी जवान मारे गए हैं. यह दावा बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने किया है. ये वही BLA है जिसने पिछले दिनों एक ट्रेन का अपहरण कर लिया था. दावा है कि BLA ने यह धमाका कार को बस से टक्कर मारकर किया है. 

क्या है BLA का दावा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की फिदायीन यूनिट 'मजीद ब्रिगेड' ने कुछ घंटे पहले नौशकी में आर्मी डीएस रियर ब्रिगेडियर के करीब कब्जे वाली पाकिस्तानी फौज के एक किले को फिदायीन हमला कर निशाना बनाया. यह हमला बीएलए की फिदायीन हमलों की सीरीज का एक अहम हिस्सा था, जिसमें एक फिदायीन पूरी तरह शहीद हो गया.

कैसे किया हमला?

वायरल हो रहे लेटर हैड के मुताबिक,'हमले के तुरंत बाद, बीएलए के फतह स्क्वाड ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आगे कदम बढ़ाए और दुश्मन को पूरी तरह घेर लिया. इस दौरान किले में मौजूद सभी फौजी अफसरों और सैनिकों को एक-एक कर खत्म कर दिया गया. अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 90 दुश्मन सैनिकों को हलाक कर दिया गया है. बीएलए ने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी ली है. आगे की जानकारी और विवरण जल्द ही मीडिया के साथ साझा किए जाएंगे.'

fallback

पुलिस ने किया अलग दावा

जबकि पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है और 10 अन्य घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ. उन्होंने कहा कि धमाके से पास मौजूद एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हताहतों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की निंदा की.

ट्रेन को किया था हाईजैक

‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था. पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी और सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान में सभी 33 हमलावरों को मार गिराया. तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला राज्य है. बलूचिस्तान के स्थानीय निवासी संघीय सरकार पर लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है. ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ संघीय सरकार से आजादी की मांग कर रही है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;