पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों के उड़े चिथड़े, बलोच आर्मी ने IED विस्फोट से उड़ाई गाड़ी, देखें बहुत खतरनाक Video
Advertisement
trendingNow12747886

पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों के उड़े चिथड़े, बलोच आर्मी ने IED विस्फोट से उड़ाई गाड़ी, देखें बहुत खतरनाक Video

BLA IED Attack Targets Pakistan Army: एक तरफ भारत ने पाकिस्तान में कोहराम मचा रखा है. दूसरी तरफ बलूच लिबरेशन आर्मी ने तो पाकिस्तानी सेना के नाक में दम कर दिया है. बलूच आर्मी ने एक बार पाकिस्तानी सेना पर काल बनकर टूटी है. रिमोट कंट्रोल के जरिए IED से ऐसा धमाका किया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों के चिथड़े उड़ गए हैं. आप भी देखें वीडियो:-

 

पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों के उड़े चिथड़े, बलोच आर्मी ने IED विस्फोट से उड़ाई गाड़ी, देखें बहुत खतरनाक Video

BLA Killed Pakistan 12 Soldiers: पाकिस्तान के दिन इन दिनों बहुत बुरे चल रहे हैं. एक तरफ भारत ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन ‌सिंदूर को अंजाम देकर कोहराम मचा दिया है. और दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना को बलूचिस्तान में ऐसा जख्म मिल रहा है, जो उसे जीवन भर दर्द देने वाले हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी ने ऐसा गदर काटा है, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना भय में आ गई है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के बोलन जिले में 7 मई 2025 को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर भीषण हमला बोला है जिसमें 12 सैनिक मारे गए.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने जारी किया हमले का वीडियो
बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह हमला शोरकंद क्षेत्र में एक रिमोट-नियंत्रित IED विस्फोट के जरिए किया है. इस हमले में विशेष अभियान कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक सहित सभी सैनिक मारे गए हैं. BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ते और मलबे में तब्दील होने का भयावह दृश्य दिखाई दे रहे हैं. यह हमला पाकिस्तान के लिए करारा झटका है, खासकर तब जब भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है.

पाकिस्तान पर दोतरफा मार
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने 7 मई की रात बहावलपुर में जैश के मरकज़ सुबहान अल्लाह को मिसाइलों से ध्वस्त कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में मसूद अजहर के 10 परिवारवाले और चार करीबी सहयोगी भी मारे गए. BLA ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें साफ दिख रहा है बहुत ही सुनियोजित तरीके से IED विस्फोट के जर‌िए पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया है. धमाके के बाद गाड़ी पूरी तरह नष्ट हो गई, और आसपास का इलाका मलबे से पट गया. यह हमला माच-कच्छी जिले के शोरकंद क्षेत्र में हुआ, जहां BLA की विशेष सामरिक इकाई (STOS) ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. वीडियो में धुएं का गुबार और तबाही का मंजर पाकिस्तानी सेना की बर्बादी का बता रहा है.

About the Author
author img
कृष्णा पांडेय

कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;