खत्म हुआ सियासी करियर? जज ने सुनाई 14 साल की सजा तो ऐसा था इमरान का रिएक्शन, बहन ने बताया दर्द
Advertisement
trendingNow12606463

खत्म हुआ सियासी करियर? जज ने सुनाई 14 साल की सजा तो ऐसा था इमरान का रिएक्शन, बहन ने बताया दर्द

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी को हाल ही में अदालत की तरफ से सजा सुनाई गई है. इमरान खान को 14 और उनकी पत्नी बुशरा को 7 साल की जेल का ऐलान किया गया. सजा सुनने के बाद इमरान खान का रिएक्शन क्या था? इस बारे में उनकी बहन ने हाल ही में मीडिया को बयान दिया है. 

खत्म हुआ सियासी करियर? जज ने सुनाई 14 साल की सजा तो ऐसा था इमरान का रिएक्शन, बहन ने बताया दर्द

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान ने 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में अपने खिलाफ फैसला सुना तो वे हंस पड़े, उनकी बहन अलीमा खान ने शनिवार को यह दावा किया है. लाहौर में एक अदालत के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,'जब पीटीआई संस्थापक ने फैसला सुना तो वे हंस पड़े. हमने अपना मामला अल्लाह को सौंप दिया है.' 

क्या बोलीं इमरान खान की बहन?

संवाददाताओं से बातचीत में अलीमा ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में सुधार की जरूरत है क्योंकि उन्होंने जोर देकर कहा कि 190 मिलियन पाउंड इमरान के पास नहीं बल्कि सरकार के पास है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भी चाहते थे कि जज जल्द से जल्द फैसला सुनाएं क्योंकि वह इसे हाई कोर्ट में चुनौती देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि एक बार जब यह मामला हाई कोर्ट में पहुंच जाएगा तो फैसला पलट दिया जाएगा.

200 मामलों में इमरान पर लगे आरोप

अदालत ने शुक्रवार को इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 190 मिलियन पाउंड और अलकादिर ट्रस्ट के मामले में दोषी ठहराया और उन्हें 14 साल जेल की सजा सुनाई. 72 वर्षीय इमरान को अगस्त 2023 से हिरासत में रखा गया है और उन पर करीब 200 मामलों में आरोप लगाए गए हैं लेकिन उनकी पार्टी का दावा है कि हालिया सजा का इस्तेमाल उन्हें राजनीति से दूर रहने के लिए दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. 

मैं कोई भी सौदा नहीं करूंगा

क्रिकेटर से राजनेता बने खान ने अपनी सजा के बाद कोर्ट रूम के अंदर पत्रकारों से कहा,'मैं न तो कोई सौदा करूंगा और न ही कोई राहत मांगूंगा.' इमरान का कहना है कि उनके खिलाफ़ सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए बनाए गए हैं. गिरफ़्तारी के बाद से उन्हें चार बार दोषी ठहराया गया है, जिनमें से दो मामलों में सज़ा को पलट दिया गया है और अन्य दो मामलों में सज़ा को निलंबित कर दिया गया है.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;