Pakistan News: पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल जारी है. इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उन पर 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में सजा हुई है साथ ही 9 मई 2023 को हुए विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में उन पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कई केस दर्ज हैं.
Trending Photos
Imran Khan sons appeal: पहलगाम आतंकी हमके के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में कई आतंकी अड्डे तबाह किए. इसके बाद बौखलाया पाकिस्तान नीचता पर उतर आया लेकिन भारतीय सेना ने मजा चखा दिया. पाकिस्तान भले ही भारत पर फर्जी आरोप लगाता रहे लेकिन उसकी खुद की हालत पतली है. पूर्व पीएम इमरान जेल में बंद हैं. उनके बारे में कई खबरें सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में पहली बार इमरान खान के बेटों ने खुलकर अपने पिता की जेल में स्थिति पर बात की है. उन्होंने दावा किया कि उनके पिता अदियाला जेल में बेहद अमानवीय हालात में रह रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान सरकार की आलोचना करते हुए दुनिया से अपील की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे.
पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल जारी..
असल में यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-पाक संबंधों में तनाव चरम पर है और पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल जारी है. इमरान खान के बेटे सुलेमान खान (28) और कासिम खान (26) ने एक ऑनलाइन इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी. दोनों ब्रिटेन में रहते हैं और जेमिमा गोल्डस्मिथ से इमरान के बेटे हैं. कासिम ने कहा कि हमने हर कानूनी रास्ता अपनाया लेकिन अब और चुप नहीं रह सकते. हालात बिगड़ते जा रहे हैं इसलिए हमें अब दुनिया के सामने आकर बोलना पड़ा.
मूलभूत मानवाधिकारों से वंचित..
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इमरान को मूलभूत मानवाधिकारों से वंचित रखा जा रहा है और अब अंतरराष्ट्रीय दबाव ही एकमात्र उम्मीद है. इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उन पर 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में सजा हुई है साथ ही 9 मई 2023 को हुए विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में उन पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कई केस दर्ज हैं. सुलेमान ने कहा कि हमें कोर्ट ने 2023 में हफ्ते में एक बार बात करने की इजाजत दी थी लेकिन वह भी कई बार नहीं दी जाती. अब तो अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी इस मामले पर खामोश है.
अपील किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं?
इतना ही नहीं कासिम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी ये अपील किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है बल्कि यह न्याय और मानव गरिमा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया पाकिस्तान पर दबाव बनाए ताकि हमारे पिता को इंसानी हालात में रखा जाए और उन्हें न्याय मिल सके. इस अपील के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था और वहां मानवाधिकारों की स्थिति पर फिर चर्चा शुरू हो गई. अब देखना है कि आगे क्या होता है.