Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तानव जारी है. तालिबानी सेना और पाक सेना के बीच सीमा पर झड़पें जारी है. साथ ही, शहबाज शरीफ सरकार देश में रह रहे अफगान नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पाकिस्तान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कुल 944 परिवार को निर्वासित कर दिया है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अप्रैल से अब तक 6,700 अफगान नागरिकों (कुल 944 परिवार) को निर्वासित कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने मुकर्रर वक्त के पिछले सप्ताह ही खत्म हो जाने के बाद यह कदम उठाया.
इसमें कहा गया है कि सभी अफगान नागरिक कार्ड (ACC) की स्वैच्छिक वापसी के लिए निर्धारित 31 मार्च की तय सीमा समाप्त होने के बाद निर्वासन में तेजी आई. आव्रजन मामलों से जुड़े स्रोतों का हवाला देते हुए ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि निर्वासित लोगों में 2,874 पुरुष, 1,755 महिलाएं और 2,071 बच्चे शामिल हैं.
सभी लोगों को पेशावर के पास लांडी कोटल स्थित ‘ट्रांजिट’ शिविर में ले जाया गया, जहां उन्हें तोरखम सीमा से निर्वासित किये जाने से पहले जरूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. इन अफगान नागरिकों को निष्कासित करने के लिए सितंबर 2023 में शुरू किये गए पहले फेज के बाद एसीसी धारकों को लक्षित करने वाले निर्वासन का दूसरा फेज था.
अब तक 8 लाख लोगों को किया निर्वासित
पहले फेज के तहत 70,494 अफगान परिवार यानी 4,69,159 व्यक्ति तोरखम के जरिए से अपने वतन लौटे थे. हालांकि, पहले फेज के तहत विभिन्न सीमा बिंदुओं के माध्यम से लौटे अफगानों की कुल संख्या 8,00,000 से ज्यादा थी.
25 लाख अफगान नागरिक पाकिस्तान में
पूर्व सोवियत संघ की सेनाओं द्वारा 1980 के दशक में किये गये आक्रमण के बाद बिगड़ते सिक्योरिटी हालात के मद्देनजर में अफगानों ने पाकिस्तान में पनाह लेना शुरू किया था. पाकिस्तान में रहने वाले अफगान शरणार्थियों की सही तादाद मालूम नहीं है. अलग-अलग अनुमानों के अनुसार, लगभग 25 लाख अफगान नागरिक पाकिस्तान में रह रहे हैं. ( भाषा इनपुट के साथ )