Pakistan, Imran Khan News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर हुआ, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान खून से लथपथ दिख रहे हैं. वीडियो में दावा किया गया कि पूर्व पाक पीएम की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत हो गई. आइए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई.
Trending Photos
Imran Khan News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन झूठे और भ्रामक दावे किए जाते हैं, जो लोगों को गुमराह करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दावा वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत हो गई या उनके घर पर हमला हुआ. इस खबर ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया, लेकिन इस खबर की पूरी सच्चाई क्या है. चलिए जानते हैं.
हाल ही में पीटीआई नेता इमरान ख़ान को खून से लथपथ और स्ट्रेचर पर गार्ड द्वारा ले जाए जाने वाला एक वीडियो व्हाट्सएप और एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया. इसके बाद पूरी दुनिया में खबर फैल गई की खान की मौत हो गई. हालांकि, सच्चाई इससे बिलकुल उलट थी.अभी तक ऐसी किसी भी घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
दरअसल, वायरल वीडियो हाल का नहीं है. यह वीडियो बहुत पुराना मई 2013 का है, जब इमरान खान लाहौर में एक चुनावी रैली में मंच पर चढ़ने के दौरान फोर्कलिफ्ट से गिरकर घायल हो गए थे. उस वक्त टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया था कि खान लगभग 15 फीट की ऊंचाई से गिरे थे और उनके सिर में चोट आई थी. जिसकी वजह लहूलुहान हो गए थे.
हालांकि यह वीडियो एक दशक से ज़्यादा पुराना है, लेकिन इस हफ़्ते यह फिर से सामने आया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो से कई लोगों को यह भ्रम हो गया कि यह घटना अभी-अभी हुई है. इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आईं. यूजर्स ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर खान की कथित मौत की साजिश रचने का झूठा आरोप भी लगाया.
इमरान खान अब कहां हैं?
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान मौजूदा वक्त में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, जहां उन्हें करप्शन और गैर-कानूनी शादी समेत कई मामलों में कसूरवार ठहराया गया है. पाकिस्तान के अशांत सियासी मंजरनामा में उनका कैद एक हाई-प्रोफाइल मामला बना हुआ है. हाल के हफ्तों में भारत के साथ तनाव बढ़ने के साथ ही जेल के अंदर खान की सिक्योरिटी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
पीटीआई का आरोप
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के करीबी सहयोगियों का दावा है कि खान को अलग-थलग रखा जा रहा है और उन्हें कानूनी सलाह और मेडिकल देखभाल तक नियमित पहुंच से महरूम रखा जा रहा है. पीटीआई ने आरोप लगाया है कि उनकी जान को खतरा है और उनकी कैद सियासत से प्रेरित है, खासकर तब जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं.