Treasure in Sea: भारत को ये खजाना मिल सकता है, अगर भारत ये साबित कर दे कि जहाज में मिला खजाना भारत से लूटी गई सांस्कृतिक संपत्ति है. पुर्तगाल खजाने को हासिल करने के लिए कह सकता है. ये खजाना उसके सरकारी जहाज में था, इसलिए उनकी संपत्ति है और उसे मिलना चाहिए.
Trending Photos
Biggest Sea Treasure Ever Found: मेडागास्कर के पास समंदर में एक बड़ा खजाना मिला है. इस खजाने से भारत का भी बेहद खास संबंध है. लेकिन ये खजाना किसे मिलेगा, इस पर अब बहस शुरू हो गई है. समंदर के अंदर पड़े 300 साल पुराने एक जहाज के मलबे को मैडागास्कर में तलाश किया गया है. इस जहाज के मलबे में बेशकीमती खजाना मौजूद है, जिसकी कीमत 101 मिलियन पाउंड यानी लगभग 11.74 अरब रुपये है.
समुद्री डाकुओं के हमले में डूबा था जहाज
यह जहाज साल 1721 में मेडागास्कर के पास समुद्री डाकुओं के एक बड़े हमले में डूब गया था. ये पुर्तगाली जहाज भारत के गोवा से माल लेकर लिस्बन जा रहा था. तभी उस पर समुद्री डाकुओं ने हमला बोल दिया था. उस समय गोवा पर पुर्तगाल का शासन हुआ करता था. अब जहाज के मलबे की जगह से 3300 से ज्यादा कलाकृतियां निकाली गई हैं, जो भारतीय हैं.
सोने, मोती और मूर्तियों से भरे हैं संदूक
इनमें धार्मिक मूर्तियां, सोने की सिल्लियां, मोती और खजाने से भरे संदूक शामिल हैं. ये खजाना उस वक्त भारत से पुर्तगाल जा रहा था तो क्या इस खजाने पर भारत का भी कोई हक हो सकता है. ये खजाना तलाश करने वालों को मिलेगा या जिस जगह पर ये जहाज डूबा, उस देश को खजाना दिया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं.
भारत को कैसे मिल सकता है?
भारत को ये खजाना मिल सकता है, अगर भारत ये साबित कर दे कि जहाज में मिला खजाना भारत से लूटी गई सांस्कृतिक संपत्ति है. पुर्तगाल खजाने को हासिल करने के लिए कह सकता है. ये खजाना उसके सरकारी जहाज में था, इसलिए उनकी संपत्ति है और उसे मिलना चाहिए. जबकि मैडागास्कर दावा कर सकता है, जहां खजाना मिला, ये उसका जलीय क्षेत्र है. इसलिए इसकी खोज और संरक्षण पर उसका अधिकार है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय नियम कहते हैं कि खजाने का हिस्सा उन खोजकर्ताओं को मिलेगा, जिन्होंने इसे समंदर की गहराई से निकाला है.