Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए. इस हमले की वजह से कई इमारतों, कारों और गैर आवासीय इमारतों में आग लग गई. इसके अलावा रेलवे ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है.
Trending Photos
Russia Drone Attack: रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अमेरिका ने भी कई बार युद्ध को खत्म कराने की पहल की इसके बावजूद भी दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं, इस हमले की वजह से यूक्रेन में भारी तबाही मची है. हमले से यूक्रेन के रेलवे ढांचों, इमारतों और कार सहित कई जगहों पर आग लग गई. हमले के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इसे एक भयावह रात बताई.
हमले से दहला यूक्रेन
रूस के घातक हमले के बाद यूक्रेन के कहा कि यह हमला आठ घंटे से अधिक समय तक होता रहा. रूस ने यूक्रेनी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए कुल 539 ड्रोन और 11 मिसाइलें दागीं. इस हमले की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है. इसमें यूक्रेन के सरकारी स्वामित्व वाली रेलवे उक्रज़ालिज़्नित्सिया के बुनियादी ढाचों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. हमले की वजह से से कई यात्री ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. हमले में करीब 23 लोग घायल भी हुए हैं. ड्रोन और मिसाइल हमलों की वजह से कई घरों के अलावा एक अस्पताल में भी आग लग गई. कीव के 10 जिलों में से कम से कम पांच में नुकसान की सूचना मिली.
क्या बोले यूक्रेनी विदेश मंत्री
हमले के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जो रूस के द्वारा किए गए हमलों की भीषण तबाही की गवाही दे रही हैं. उन्होंने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि कीव में बहुत भयानक और नींद हराम करने वाली रात है. यह अब तक की सबसे खराब रातों में से एक है. सैकड़ों रूसी ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेनी राजधानी पर हमला किया, यह हमला ट्रंप के पुतिन से बात करने के बाद हुआ. अब और इंतजार नहीं करना चाहिए! पुतिन ने स्पष्ट रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और युद्ध को समाप्त करने का आह्वान करने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी पूरी उपेक्षा दिखाई है.
मास्को पर बिना किसी देरी के सबसे कठोर प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए. यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए सभी आवश्यक साधन प्रदान किए जाने चाहिए. गलत निर्णय केवल हमलावर को आतंक को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, दुनिया का हर आपराधिक शासन अब पुतिन की कार्रवाइयों और उनके प्रति प्रतिक्रियाओं पर बारीकी से नज़र रख रहा है. अगर वह इन सब से बच निकलता है, तो सभी को एक बहुत ही स्पष्ट संदेश मिलेगा. शांति के लिए इंतजार करना बंद करो. शांति प्राप्त करने के लिए काम करो.
ट्रंप- पुतिन में हुई थी बात
हमले से पहले दोनों देशों के बीच चल रही जंग को लेकर पुतिन और ट्रंप में बातचीत हुई थी. राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद ट्रंप ने छठवी बार पुतिन से बात की थी. रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत के दौरान पुतिन ने साफ किया कि रूस- यूक्रेन वॅार की असल वजह को खत्म करके ही रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि वे यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है लेकिन उसे नाटो में शामिल होने की जिद छोड़नी होगी. साथ ही साथ 2022 के बाद रूस ने जिन इलाकों पर कब्जा कर लिया है. उन्हें मान्यता देने होगी. बातचीत के दौरान युद्ध किस तरह से खत्म किया जाएगा इसका भी हल ढूंढ़ने की कोशिश की गई, हालांकि बातचीत के बाद ही रूस ने यूक्रेन पर रातभर आग के गोले बरसाए हैं.