रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC)’ के तहत न्यूयॉर्क में भारतीय संस्कृति की बड़ी झलक पेश करने वाला प्रोग्राम आयोजित करने जा रही हैं. इस प्रोग्राम का नाम 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन' रखा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने 2023 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC)’ के उद्घाटन के साथ पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. इस शानदार आयोजन को ‘भारत का मेट गाला’ कहा गया क्योंकि इसमें कई इंटरनेशनल और बॉलीवुड सितारों ने रेड कार्पेट पर शानदार अंदाज़ में शिरकत की थी. शाहरुख खान, गीगी हदीद, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस जैसे बड़े नामों ने भारतीय कारीगरी को सम्मान देने के लिए इस आयोजन में हिस्सा लिया था.
अब नीता अंबानी NMACC के जरिए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक और शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित करने जा रही हैं. NMACC इंडिया वीकेंड नाम का यह इवेंट न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में आयोजित होगा, जिसमें 3 दिन तक डांस, संगीत, फैशन और भारतीय संस्कृति की भव्यता का प्रदर्शन होगा.
नीता अंबानी ने इस आयोजन को लेकर कहा,'हम पहली बार NMACC इंडिया वीकेंड को न्यूयॉर्क सिटी लाने को लेकर बहुत खुश हैं. यह भारत की सांस्कृतिक विरासत, जैसे- कला, शिल्प, संगीत, नृत्य, फैशन और भोजन का वैश्विक उत्सव होगा. NMACC का हमेशा से मकसद रहा है कि हम दुनिया की बेहतरीन चीजों को भारत में लाएं और भारत की महान विरासत को पूरी दुनिया में दिखाएं. यह खास वीकेंड हमारे इस सफर की शुरुआत है, जिसमें हम भारत की आत्मा और परंपरा को दुनिया के सबसे बड़े मंचों में से एक ''लिंकन सेंटर' पर पेश करेंगे. मैं न्यूयॉर्क सिटी और पूरी दुनिया के साथ हमारी समृद्ध परंपराओं को साझा करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं.'
यह प्रोग्राम सिर्फ बुलाए गए लोगों के लिए होगा. इस खास मौके पर भारतीय हथकरघा और वस्त्र परंपरा को दर्शाने के लिए ‘स्वदेश’ नामक एंपोरियम पेश किया जाएगा, जिसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खासतौर पर क्यूरेट किया है. खाने-पीने की व्यवस्था भारत के प्रसिद्ध और मिशेलिन-स्टार शेफ विकास खन्ना के जरिए की जाएगी, जो न्यूयॉर्क के ईस्ट विलेज में मौजूद मशहूर रेस्तरां ‘बंग्लो’ के हेड शेफ हैं.
NMACC इंडिया वीकेंड के तहत ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन’ नाम का एक खास प्रोग्राम भी पेश किया जाएगा. यह भारत के 5000 साल पुराने इतिहास से लेकर 1947 में आजादी तक के सफर को नृत्य, कला, संगीत, फैशन और तकनीक के माध्यम से पेश करेगा. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा नाट्य शो होगा. इस प्रस्तुति को मशहूर डायरेक्टर फिरोज अब्बास खान ने बनाया है. इसके अलावा अजय-अतुल की जोड़ी ने संगीत दिया है. कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी मयूरी उपाध्याय, वैभवी मर्चेंट, समीर और अर्श तन्ना निभाएंगे. वहीं, कॉस्ट्यूम डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने किया है. अन्य महत्वपूर्ण क्रिएटिव टीम में डोनाल्ड होल्डर (लाइट), नील पटेल (सेट), गेरेथ ओवेन (साउंड), जॉन नरुन (प्रोजेक्शन) और रेनुका पिल्लई (मेकअप) शामिल हैं.
इस कार्यक्रम के तहत 5 परफॉर्मेंस आयोजित की जाएंगी. जिसमें 100 से ज्यादा कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे और भारत के इतिहास की झलक दर्शकों को दी जाएगी. इस आयोजन में भारत के मशहूर गायक शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. साथ ही भारत के मशहूर सितार वादक ऋषभ शर्मा भी शास्त्रीय संगीत का प्रदर्शन करेंगे. नृत्य के शौकीनों के लिए श्यामक डावर और उनकी टीम की तरफ से बॉलीवुड डांस की वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी, जिसमें लोग बॉलीवुड स्टाइल में डांस करना सीख सकेंगे.
कार्यक्रम में एक खास ‘ग्रेट इंडियन बाजार’ लगाया जाएगा, जिसमें भारत की बेहतरीन फैशन, वस्त्र, पारंपरिक स्वाद, नृत्य, योग और संगीत की झलक दी जाएगी. इस ‘शॉपिंग एक्सपीरियंस’ को पूरी तरह से भारत के पारंपरिक और आधुनिक शिल्प के संगम के रूप में पेश किया जाएगा. योग और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों के लिए मशहूर वेलनेस गुरु एडी स्टर्न योगा का प्रदर्शन करेंगे, ताकि मेहमान मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त महसूस करें.
इस कार्यक्रम के टिकट जून के आखिर तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि इस इवेंट में ज्यादातर उन्हीं लोगों की एंट्री होगी जिन्हें आमंत्रित किया गया है. फिर भी कुछ लोगों के लिए सीमित टिकट भी जारी किए जाएंगे.